फ्रीगंज के कट चौक एवं पोर्च होंगे अतिक्रमण मुक्त-महापौर

व्यापारियों को मिलेंगी हॉकर्स झोन एवं चौपाटी की सुविधाएं

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है साथ ही जो हाथ ठेले वाले अव्यवस्थित तरीके से सडक़ों पर यातायात एवं आवागमन को बाधित करते हैं उनके लिए हॉकर्स झोन की सुविधा निगम द्वारा मुहैया कराई जाएगी साथ ही फ्रीगंज के कट चौक एवं पोर्च को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।

यह बात महापौर मुकेश टटवाल ने रविवार को मेयर इन काउंसिल के सदस्यों एवं निगम के अधिकारियों के साथ हॉकर्स झोन के लिए स्थल चयन के लिए शहर के विभिन्न स्थलों के निरीक्षण के दौरान कहीं। महापौर टटवाल ने फ्रीगंज क्षेत्र से निरीक्षण प्रारंभ करते हुए पाकीजा शोरूम के पास स्थित रिक्त भूमि, फ्रीगंज के कट चौक एवं पोर्च, माधव नगर अस्पताल के बाहर का फुटपाथ जहां फल विक्रेताओं को स्थान दिया जाएगा, जीडीसी कॉलेज के सामने की रिक्त भूमि, नागझिरी क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी, हनुमान नाका, हरी फाटक ब्रिज के नीचे का स्थान, कुशलपुरा, फाजलपुरा, बुधवारिया हाट बाजार एवं इंदिरा नगर चौराहे का निरीक्षण किया गया।

पाक़ीज़ा शोरूम के पास एवं पीछे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा साथ ही यहां के कटचौक एवं पोर्च से हाथ ठेला वालों को स्थानांतरित करते हुए चिन्हित स्थल पर हॉकर्स झोन में शिफ्ट किया जाएगा, महापौर टटवाल द्वारा कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य यह है कि जो हाथ ठेले शहर में अव्यवस्थित रूप से इधर-उधर घूमते हैं जिनके कारण यातायात व्यवस्था के साथ-साथ आवागमन भी बाधित होता है इसके लिए फुटकर व्यापारियों की सुविधा के लिए ही स्थल चयन करते हुए हॉकर्स झोन बनाया जाएगा एवं कुछ स्थानों पर महापौर चौपाटी का भी निर्माण किया जाएगा जो कि सर्व सुविधा युक्त चौपाटी के रूप में विकसित की जाएगी।

हरी फाटक ब्रिज के नीचे की रिक्त भूमि पर कमर्शियल दुकानों का निर्माण किया जाएगा जिससे नगर निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी, नागझिरी स्थित लगने वाले हाट बाजार को भी पूर्ण रूप से विकसित किया जाकर यहां लगने वाले हाट बाजार को हॉकर्स झोन मे लगाया जाएगा साथ ही संबंधित को यह निर्देश दिए कि नागझिरी क्षेत्र जहां से उज्जैन शहर की सीमा प्रारंभ होती है यहां पर चौराहे का सौंदरीकरण करते हुए भव्य गेट बनाया जाए जिससे उज्जैन शहर आने वाले आगंतुकों को शहर की पहचान मिल सके।

ट्रेजर बाजार के पास शुभम मांगलिक परिसर के सामने निगम की भूमि पर महापौर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा जो कि सर्व सुविधा युक्त चौपाटी होगी साथ ही यहां ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इंदिरा नगर चौराहे पर लगने वाले हाथ ठेले को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु हॉकर्स झोन बनाया जाएगा इसके लिए संबंधित कंसलटेंट को विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाए जाने हेतु कहा गया।

साथ ही चौराहे की सुंदरता हेतु नया प्लान बनाने के निर्देश दिए, इंदिरा नगर चौराहे पर दिन प्रतिदिन हाथ ठेले की संख्या में वृद्धि होती जा रही है जिससे चौराहे की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है साथ ही आवागमन एवं यातायात भी प्रभावित होता है इसलिए यहां पर विस्तृत रूप से कार्य योजना बनाए जाने की आवश्यकता है।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त आर.एस. मंडलोई, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पी.सी. यादव जे.पी. मालवीय. झोनल अधिकारी डी. एस. परिहार, मनोज राजावानी, उपयंत्री आदित्य शर्मा, मुकुल मेश्राम, मोहित शर्मा उपस्थित थे।

Next Post

इंदौर में मेडिकल स्टोर पर बिक रही सरकारी दवाएं

Sun Jan 22 , 2023
इंदौर, अग्निपथ। सरकारी राशन की कालाबाजारी की खबर लगातार सामने आती रहती है, लेकिन अब लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में भेजी जाने वाली मुफ्त दवाएं निजी अस्पतालों से बेचने का मामला सामने आया है। सीएमएचओ ने जांच की बात कही है। उनका कहना है कि पहली बार ही इस […]