अजय आँजना एवं फरहीन को बेस्ट आर्म रेसलर का खिताब

पंजा कुश्ती में 138 आर्म रेसलर ने 5 घंटे तक की जोर आजमाइश

उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश पंजा कुश्ती संघ के तत्वावधान में उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ द्वारा सप्तम जिला स्तरीय पुरुष/ महिला आयरन जिम ट्रॉफी पंजा कुश्ती का आयोजन कालिदास अकादमी के संकुल सभागृह में किया गया। स्पर्धा में 138 आर्म रेसलर ने 5 घंटे तक जोर आजमाइश से खेलों का रोमांच किया। चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में पंजे के पॉवर, तकनीकी, कला कौशल के आधार पर अजय आँजना ने बेस्ट आर्म रेसलर का खिताब, 5 हजार नगद एवं आकर्षक ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग में ताजपुर की आर्म रेसलर ने लगातार चौथी बार वुमेंस ट्रॉफी पर अधिकार जमाते हुए बेस्ट आर्म रेसलर के खिताब पर अधिकार सिद्ध कर नगद राशि से सम्मानित की गई।

महापौर मुकेश टटवाल ने राज्य पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष शेखावत के साथ पंजा लड़ाकर एवं ताकत के बल पर पराजित कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। स्पर्धा का रोचक संचालन बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके ने किया। निर्णायक संजय यादव, रवि मालवीय, कमल नंदवाना, आकाश यादव थे। अतिथियों का स्वागत जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव, उपाध्यक्ष संदीप सिंह कुशवाह, पूर्व मिस्टर इंडिया (सिविल सर्विसेज) जितेंद्र सिंह कुशवाह, सचिव प्रतिक सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, चेतन श्रीवास ने किया। विभिन्न वर्गो के पुरुस्कार राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के चेयर मेन प्रेम सिंह यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, अर्जुन सिंह चंदेल, राजेश कुशवाह, कृष्णा यादव, रंजीत राव, इस्माइल राजा, महेश अजमेरी, प्रदीप दत्तोडिया, नरेंद्र पोरवाल (सरपंच), उमेश सिंह ठाकुर, मुकेश चौहान, रामसिंह कुशवाह ने किया।

पुरुस्कार वितरण समारोह के अतिथि मध्यप्रदेश मलखम्ब संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष सोनू गेहलोत, पंजा कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत, महासचिव तारिक खान, मेहबूब भाई, भानु भदोरिया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ आर्म रेसलर सामीर खान (भोपाल), विक्रम सिंह शेखावत (महू), मनीष कुमार (ग्वालियर), सचिन गोयल (ग्वालियर), सुजीत कुमार (ग्वालियर), राजेश सोनी (ग्वालियर) को खेल मित्र अवार्ड से नवाजा गया। आभार जितेंद्र सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया।

ये रहे विभिन्न वजन विभागों के महिला- पुरुष विजेता

पुरुष वर्ग-55 किग्रा युवराज पंचोली प्रथम, हनुमंत लोधा द्वितीय, अतीत प्रजापत तृतीय, 60 किग्रा में विकास राठौर प्रथम, सागर साहू द्वितीय, शोभित तृतीय, 65 किग्रा में अल्ताफ प्रथम, शुभम द्वितीय, ऋषिराज तृतीय, 70 किग्रा में प्रभात प्रथम, नवीन द्वितीय, सागर टिपानिया तृतीय, 75 किग्रा में महेंद्र आंजना प्रथम, यशराज सिंह द्वितीय, रोहित तृतीय, 80 किग्रा में अदनान अंसारी प्रथम, एडवर्ड द्वितीय, कमल तृतीय, 85 किग्रा में योगेश पाटीदार प्रथम, गौरव द्वितीय, लक्ष्य सोनी तृतीय, 90 किग्रा में शुभम निम्जे प्रथम, शाहनवाज द्वितीय, रोहित डोडिया तृतीय, 100 किग्रा में आकाश यादव प्रथम, यावर अली द्वितीय, अरिन नकुल तृतीय, 100$ में अजय आंजना प्रथम, रोमन ब्रिक्स द्वितीय, अजय सोलंकी तृतीय रहे।

महिला वर्ग में 50 किलोग्राम में रीत कौर प्रथम, आकांक्षा यादव द्वितीय, सिमरन तृतीय, 60 किग्रा में अक्षिता सिंह ठाकुर प्रथम, मिनी अग्रवाल द्वितीय, हर्षिता तृतीय, 70 किग्रा में राजनंदनी प्रथम, 80 किग्रा में पूजा कौर प्रथम, आकांशा द्वितीय, नीता गहलोत तृतीय, 80$ में फरीन प्रथम, दीप्ती सिसोदिया द्वितीय, सुरेखा बैस तृतीय रहीं।

Next Post

इंदौर में मेडिकल स्टोर पर बिक रही सरकारी दवाएं

Sun Jan 22 , 2023
इंदौर, अग्निपथ। सरकारी राशन की कालाबाजारी की खबर लगातार सामने आती रहती है, लेकिन अब लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में भेजी जाने वाली मुफ्त दवाएं निजी अस्पतालों से बेचने का मामला सामने आया है। सीएमएचओ ने जांच की बात कही है। उनका कहना है कि पहली बार ही इस […]