तीन दिन में 9 लाख की डोर पकड़ाई, पतंग व्यवसायियों में हड़कंप
उज्जैन,अग्निपथ। चायना डोर मामले में बुधवार को पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की गई। मदारगेट के गोदाम से चार लाख रुपए की डोर जब्त कर एक युवक को पकड़ा है। खास बात यह है कि डोर उसी व्यापारी की है, जिसे पुलिस ने दो दिन पहले पांच लाख की डोर पकड़ाने पर जेल भेजा है।
फव्वारा चौक निवासी बबलू पतंग सेंटर संचालक मोहम्मद हनीफ उर्फ अन्नू उर्फ बबलू (65) के घर और गोदाम पर 4 जनवरी को पुलिस ने छापा मारकर 5.51 लाख रुपए की चायना डोर जब्त की थी। प्रतिबंधित डोर बेचने पर उसे धारा 151 में जेल भेज दिया। बुधवार को सीएसपी डॉ. रवींद्र वर्मा को बबलू के मदार गेट स्थित काम्पलेक्स स्थित गोदाम में भी बड़े पैमाने पर चायना डोर होने का पता चला। उन्होंने टीआई जितेद्र भास्कर के साथ छापा मारा। तलाशी में फिर 8 कार्टून में 4 लाख कीमत की 826 चकरी चायना डोर मिली। नतीजतन पुलिस ने धारा 188 का केस दर्ज कर गोदाम संचालक सलमान पिता इरफान अंसारी (22) निवासी आगरनाका को गिरफ्तार कर लिया। सर्वविदित है चायना डोर से हादसों के कारण कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रतिबंध लगा रखा है।
ऑनलाइन पर बेधड़क बिक्री
पुलिस प्रशासन स्थानीय व्यापारियों की धऱपकड़ कर भले ही चायना डोर पर रोक का प्रयास कर रहा है, लेकिन ऑन लाइन यह डोर आसानी से उपलब्ध है। स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध व कम कीमत पर डोर मिलने पर शोकिया अमेजान जैसी साइट से डोर खरीद सकता है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक लगाए और इसका उपयोग करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करे।
खरीदार भी पकड़ाया
ऋषिनगर कांपलेक्स के पास रामकिशन पिता सुखराम नंदनवार चायना डोर बेच रहा था। सूचना पर एसआई जितेंद्र सोलंकी ने 20 चकरी चायना डोर जब्त कर रामकिशन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। वहीं महाकाल पुलिस ने जितेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण माली (20) से 4 हजार रुपए कीमत के दो चकरे चायना डोर जब्त की है। वह डोर पतंग उड़ाने के लिए ले जा रहा था।
रासुका की तैयारी
सीएसपी डॉ. वर्मा ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन उसके गोदामों से लगातार मिल रही लाखों की चायना डोर को देखते हुए रासूका की कार्रवाई कर सकते है। याद रहे बबलू के गोदाम से दो दिन पहले 2 हजार 800 चकरी चायना डोर बरामद हुई थी।