ब्लेड- तंबाकू के मिले पैकेट, जेल प्रशासन की जांच शुरू
उज्जैन। भैरवगढ़ जेल की दीवार के रास्ते सोमवार-मंगलवार रात चाकू के साथ ब्लेड और तंबाकू फेंकी गई। जेलकर्मियों की सूचना पर अधीक्षक ने मामले की जांच शुरु की है।
भैरवगढ़ जेल में बंदियों तक पहुंच रहे मादक पदार्थ पर अंकुश लगाकर जेल अधीक्षक उषाराजे सीसीटीवी कैमरों से सतत नजर रख रही है, जिसके चलते बंदियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। अब बंाहरी दीवार के रास्ते नशे के साथ धारदार सामग्री अंदर फेंकी जा रही है। जिसका खुलासा सोमवार-मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ। जेल की बाहरी दीवार से पोटली बनाकर अंदर फेंकी गई। गिरने की आवाज सुनकर जेलकर्मी देखने पहुंचे तो एक चाकू, दो ब्लेड और तंबाकू के पैकेट सामने आए।
जेल अधीक्षक ने पहुंचकर पंचनामा बनाया और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और विभागीय जांच शुरु की। कुछ दिन पहले भी जेल में बाहरी दीवार से सामान अंदर फेंका गया था, जिसमें प्लास्टिक की बोतल में भरी शराब भी शामिल थी। उस दौरान महिला जेल प्रहरी को लापरवाही के मामले में सस्पेंड भी किया गया था।
पूर्व में पकड़े गये है जेलकर्मी
जेल अधीक्षक उषाराजे को कार्यभार संभालने के बाद कई शिकायते मिली थी। जिसके चलते उन्होने स ती करना शुरु कर दिया था और सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रही थी। जिसके चलते कुछ जेलकर्मियों को पकड़ा गया था, जो बंदियों को मादक पदार्थ के साथ अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की गतिविधियों में शामिल पाए गये थे। जिनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा चुकी है।