उज्जैन, अग्निपथ। कोयला फाटक चौराहे पर फायर ब्रिगेड मुख्यालय की दीवार से सटकर स्थापित की गई भगवान गणपति की प्रतिमा को बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब आसपास के लोगों और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो यहां खासा मजमा जमा हो गया। पुलिस ने भी ताबड़तोड़ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया, क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराया और इसके तत्काल बाद नगरनिगम अमले की मदद से मंदिर के आसपास लगी गुमटियों को हटवा दिया।
सालों पहले आगर रोड़ चौड़ीकरण के दौरान पहले से स्थापित भगवान गणपति के मंदिर की प्रतिमा को फायर ब्रिगेड मुख्यालय की दीवार के पास स्थापित करवा दिया गया था। इस प्रतिमा के आसपास गुमटियां लग गई थी। रात के वक्त असामाजिक तत्व यहां जमा रहते है। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने देखा कि भगवान गणपति की प्रतिमा क्षतिग्रस्त है। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सीएसपी सहित कोतवाली और चिमनगंज थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारी भी मौके पर जमा हो गए।
चौराहे पर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए लेकिन इनसे कुछ भी हांसिल नहीं हो सका। मौके पर रात के वक्त बस पार्क होने की वजह से शरारत करने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख सका। मौके की स्थिति देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि किसी ने सब्बल नुमा औजार से प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने भी कोतवाली थाने में ताबड़तोड़ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। इसके साथ ही मौके पर मिस्त्री को बुलाकर प्रतिमा को दुरूस्त कराया गया और नया चोला चढ़ाया गया।