राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर थांदला एसडीएम तरूण जैन सख्त
थांदला, अग्निपथ। थांदला एसडीएम तरूण जैन राशन घोटाला करने वालों पर काफी सख्त नजऱ आ रहे है। हाल ही में तरूण जैन ने थांदला एसडीएम का पदभार ग्रहण किया है। जिसके बाद वह लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर शासन की योजनाओं का फीडबैक लेकर आम जन से संवाद स्थापित कर रहे है। एसडीएम तरूण जैन ने बताया कि लगातार राशन दुकानों का निरीक्षण करने के साथ ही हितग्राहियों से फीडबैक लिया जा रहा है।
ग्राम देवगढ़ में सरस्वती आजीविका महिला बचत संचालित राशन दुकान में स्टॉक रजिस्टर संधारण व आधार ई-केवाईसी नहीं कर लगभग 100 क्विंटल खाद्यान्न का गबन किया गया है। इस आरोप में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला सुरेश तोमर की शिकायत पर पुलिस थाना थांदला में समूह के अध्यक्ष/विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
मीडिया से बातचीत में तरूण जैन ने बताया कि शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सही तरीके से व समय पर मिले। इसको लेकर लगातार निरीक्षण के साथ कार्यवाहियां कर रहे है। राशन वितरण में गड़बडिय़ों की शिकायत मिल रही है। किसी को भी राशन का एक भी दाना चोरी नहीं करने देंगे। साथ ही भू-माफिया, राशन माफिया, रेत माफिया सहित अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।
निरीक्षण करने के बाद गड़बड़ी के आधार पर जेएसओ की शिकायत पर एफआईआर करवाई है।
– तरूण जैन, एसडीएम थांदला