महाशिवरात्रि पर 250 रु. शीघ्र दर्शन टिकट रहेगा बंद

नि:शुल्क भस्म आरती संख्या 300 से बढ़ाकर 500 की

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक शुक्रवार को कार्यालय के प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में सामान्य पंक्ति में प्रशासनिक कार्यालय के सामने से जारी होने वाली भस्म आरती अनुमति की संख्या 300 से बढ़ाकर 500 की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि महाशिवरात्रि पर शीघ्र दर्शन के 250 रुपए टिकट वाली व्यवस्था बंद रहेगी।वहीं दिवंगत हुए मंदिर कर्मचारी विनोद जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए सबसे पहले नौकरी पर होने वाली मौत पर 5 लाख रुपये देने पर भी मोहर लगाई गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष और कलेक्टर आशीषसिंह की अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले मंदिर में दिवंगत हुए कर्मचारी विनोद जोशी को सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यह पहली बार है कि जब किसी कर्मचारी की मृत्यु उपरांत इस तरह का सम्मान प्रकट किया गया। मंदिर के कर्मचारी श्री जोशी की कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के लिए 5 लाख राशि की त्वरित सहायता किये जाने का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने इसी के साथ गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को पेयजल के लिये 250 मिली की बॉटल नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिये कहा।

5 लाइन एकसाथ चलाई जायेंगी

मंदिर समिति की बैठक में मंदिर के फैसिलिटी से नीचे उतरकर एक नया पाथ वे बनाने का निर्णय लिया गया। जिससे एक साथ 3 से 5 लाइन लगातार चलाई जायेंगी। इस बार जिला प्रशासन ने पर्व पर 7 लाख के लगभग श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया है। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बाबा महाकाल के लाइव प्रसारण हेतु निविदा जारी की जायेगी।

महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्था के लिये आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महाकालेश्वर मन्दिर समिति के सदस्य प्रदीप गुरू, राजेंद्र गुरू एवं श्रीराम गुरू, एडीएम संतोष टैगोर, प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एएसपी अभिषेक आनन्द, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

इन बातों पर भी लिया निर्णय

दर्शनार्थियों के लिए लगाए गए स्क्रीन, अन्य स्क्रीन की गुणवत्ता व साइज बड़े आकार की जायेगी। जिससे बेहतर कवरेज हो सके। महाकाल लोक में भगवान महाकाल के लाइव दर्शन हेतु विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की स्क्रीन लगाई जायेगी। श्री महाकाल लोक में पौधों की सुरक्षा हेतु रैलिंग लगाए जाने का अनुमोदन किया गया। गौशाला में गोवंश की बढ़ती संख्या के लिए नया टीन शेड बनाये जाने का अनुमोदन किया गया्र।

Next Post

सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

Fri Jan 27 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर शुक्रवार शाम सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक चालक ने उसे टक्कर मारी थी। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मीरा माधव मंदिर के सामने ट्रक और बाइक के बीच दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। बाइक सवार […]