उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर शुक्रवार शाम सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक चालक ने उसे टक्कर मारी थी।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मीरा माधव मंदिर के सामने ट्रक और बाइक के बीच दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत होना सामने आया। ट्रक चालक भाग निकला था। मृ
तक युवक के पास आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान सुमित शर्मा (20) निवासी कानड़ जिला आगर के रुप में हुई है। परिजनों से संपर्क कर सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि सुमित ताजपुर से उज्जैन की ओर आ रहा था। परिजनों के आने पर उसके संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। शनिवार सुबह परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
सगे भाईयों को रौंदने वाली बस जब्त, चालक की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सगे भाईयों को रौंद जान लेने वाली बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ग्राम बीरमखेड़ी में रहने वाले 2 सगे भाई जितेन्द्र पिता बनेसिंह बंजारा (45) और तेजाराम (25) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रात 10.30 बजे उज्जैन से अपने गांव बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। निपानिया गोयल के समीप मेवाड़ा ढाबे के सामने तेज र तार से दौड़ती बस ने रौंद दिया था। दोनों भाईयों की मौके पर मौत हो गई थी। चालक बस लेकर भाग निकला था और कुछ दूरी पर खड़ी करने के बाद चल गया था। गुरुवार सुबह दोनों भाईयों का पोस्टमार्टम कराने के बाद घट्टिया पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार बस इंदौर के राजेन्द्र जयसवाल के नाम होना सामने आई है। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। परिजनों के अनुसार जितेन्द्र का विवाह हो चुका था, उसके 2 बच्चे है। वहीं तेजाराम के विवाह की तैयारियां चल रही थी। कुछ माह बाद उसका विवाह होना था।