महाराष्ट्र पदक तालिका में टॉप पर, मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा
उज्जैन, अग्रिपथ। उज्जैन में पहली बार खेलो इंडिया जैसे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शुक्रवार को योग प्रतियोगिता के अंतिम दिन मध्य प्रदेश को गोल्ड मिला। समापन अवसर पर उज्जैन में महापौर मुकेश टटवाल मुख्य आतिथ्य में चैंपियन ट्राफी एवं पदकों का वितरण किया गया ।
राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिकाओ को अपनी प्रतिभाओ को दिखाने का अवसर मिला। शुक्रवार को योग प्रतियोगिता का समापन हुआ इससे पहले अंतिम दिन फाइनल मुकाबलो में ओवर ऑल गल्र्स कैटेगरी में महाराष्ट्र विजेता, तमिलनाडु उपविजेता और मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। वही ओवर ऑल बॉयस कैटेगरी में महाराष्ट्र विजेता,पश्चिम बंगाल उप विजेता और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।
तीन दिन चले कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को एक मात्र गोल्ड आर्टिस्टिक पेयर गल्र्स केटेगरी में निष्ठा गोड़वले एवं रिया को मिला। ओलंपिक में अधिक से अधिक मेडल प्राप्त हो उस दिशा में खेलो इंडिया का आयोजन हो रहा है। खेलो के क्षेत्र में देश को आगे बढाने में महत्ती भूमिका निभा रहा है । यहां पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को आगे की तैयारियों के लिए राज्य एवं केंद्र शासन से मदद प्राप्त होगी । देश के 19 राज्यो से आये 128 खिलाडिय़ों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया ।
ओवर ऑल गल्र्स कैटेगरी – महाराष्ट्र विजेता, तमिलनाडु रहा उप विजेता,मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
ओवर ऑल बॉय कैटेगरी – महाराष्ट्र विजेता,पश्चिम बंगाल उप विजेता,हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।
रिदमिक पेयर गल्र्स
- स्वर्ण पदक – (महाराष्ट्र) तृप्ति डोंगरे एवं देवांशी वाकले
- रजत पदक (महाराष्ट्र) स्वरा गुर्जर एवं प्रंजाल सोमनाथ
- कांस्य पदक (तमिलनाडु ) एम दर्शनी एवं ओव्या सीरिदमिक
पेयर बालक वर्ग
- स्वर्ण पदक – राजदीप दलाल एवं राजेश्वर दलाल (पश्चिम बंगाल )
- रजत पदक – अंश मेखर एवं नानक अभंग (महाराष्ट्र)
- कांस्य पदक – रूपेश सांगे एवं सुमित बंडल (महाराष्ट्र )
आर्टिस्टिक पेयर बालक वर्ग
- स्वर्ण पदक – आर्यन खरात एवं प्रणव साहू ( महाराष्ट्र)
- रजत पदक – निबोध पाटिल एवं प्रीत बोरकर (महाराष्ट्र )
- कांस्य पदक – आयुष भौमिक एवं नील सरकार (पश्चिम बंगाल )
आर्टिस्टिक पेयर गल्र्स वर्ग
- स्वर्ण पदक – निष्ठा गोड़वले एवं रिया (मध्यप्रदेश )
- रजत पदक – वैदेही मेखर एवं प्रंजाल व्हन्ना (महाराष्ट्र)
- कांस्य पदक – तन्वी रेडिज एवं रुद्राक्षी वाहवे (महाराष्ट्र )कल के परिणाम
ट्रेडिशनल योगासन बालक वर्ग
- स्वर्ण पदक – सुमित बंडल महाराष्ट्र
- रजत पदक – अभिनेष कुमार तमिलनाडु
- कांस्य पदक – स्वराज फिसके महाराष्ट्र
आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्ग
- स्वर्ण पदक – रुद्राक्षी भावे महाराष्ट्र
- रजत पदक – निरल वाडेकर महाराष्ट्र
- कांस्य पदक – स्वरा गुर्जर महाराष्ट्र