बदमाशों ने 11 दुकानों के ताले तोड़ चुराया लाखों का माल

Tala toda

ढाबला फंटा क्षेत्र में वारदात, फुटेज में दिखे 5 चोर

उज्जैन, अग्निपथ। बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार रात भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में धावा बोला और 11 दुकानों के ताले तोड़ दिये। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची थी।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ढाबला फंटा पर 11 दुकानों के ताले टूटने और चोरी की वारदात होने की सूचना मिलने पर सुबह पुलिस जांच के लिये पहुंची थी। बदमाशों ने फंटा पर बनी आमने-सामने बनी दुकानों पर धावा बोला था। कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होना सामने आए, जिन्हे बदमाशों ने वारदात के दौरान घूमा दिया था, लेकिन उनकी करतूत कैद हो गई थी। कैमरों में पांच-छह बदमाश दिखाई देर है, जिनकी तलाश शुरु की गई है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आशंका है कि चोरों की गैंग बाहरी हो सकती है।

इन दुकानों में हुई वारदात

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान सामने आया कि बदमाशों ने डॉ. रामेश्वर के क्लिनीक, महाकाल मेडिकल स्टोर, देवकृपा मोबाइल दुकान, मोटर वाइंडिंग शॉप, जयश्री महाकाल फोटो कॉपी, गुरुकृपा ट्रेडर्स, हार्डवेयर दुकान, चिकन शॉप, अंबिका एग्रो के ताले तोड़े है। बदमाशों ने दुकानों के गल्ले से हजारों रुपये नगद, कीमती सामान और उपकरण चोरी किये है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

शहर में लगातार हो रही चोरियां

पिछले 20-25 दिनों से शहर में लगातार चोरी होना सामने आया रहा है। बदमाश सूने मकानों, दुकानों को निशाना बना रहे है। अब तक चिमनगंज, माधवनगर, नानाखेड़ा, नागझिरी, नीलगंगा, जीवाजीगंज और भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में वारदात होना सामने आ चुकी है। लगातार चोरियों के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है। पिछले वर्ष भी चोरों ने दिसंबर से फरवरी के बीच सिरियल वारदातों को अंजाम दिया था।

Next Post

सीएम की भावना अनुरूप आगे बढ़े विकास यात्रा: प्रभारी मंत्री देवड़ा

Sat Feb 4 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भावना है कि हमारा प्रदेश आगे बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर विकास यात्रा शुरू की जा रही है कर्मचारी अधिकारी इसे औपचारिक यात्रा नहीं बनाएं यात्रा मन से पवित्र भाव से निकालें गांव में चौपाल पर रुक कर हितग्राहियों एवं वंचितों से संपर्क […]