पंडित को लेकर कंट्रोल रूम तक पहुंचे, रुपये देने से कर रहे थे इंकार
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव शर्मा नाम के पंडित द्वारा भस्मारती में श्रद्धालुओं से अधिक रुपये लेने का मामला ठंडा हुआ नहीं था कि एक नया मामला रविवार को तब सामने आया जब दो महिला और एक पुरुष श्रद्धालु अधिक रुपये लेने के मामले में मंदिर के एक पंडित को लेकर शिकायत करने कंट्रोल रूम पहुंच गये।
मामला इस प्रकार है कि औरंगाबाद से 8 श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आये थे। उनका परिचय पुजारी प्रतिनिधि पवन गुरु से उनके ही एक परिचित ने कराया था। पवन गुरु ने उनकी 1500 रु. दो लोगों के हिसाब से 6 हजार रुपये की टिकट कटवा कर उनको गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन करवा दिये। दर्शन करने के बाद जब पवन गुरु ने उनसे टिकट के 6 हजार रुपये और अपनी दक्षिणा मांगी तो वे देने में आनाकानी करने लगे। उन्होंने बमुश्किल 6 हजार रुपये और 1100 रु. पंडित की दक्षिणा दी और शिकायत करने कंट्रोल रूम पहुंच गये।
आईसीयू में भर्ती को बार बार फोन कर रहे
दैनिक अग्निपथ संवाददाता भी इस अवसर पर सूचना पाकर कंट्रोल रूम पहुंचे तो यहां पर दो महिला और एक पुरुष श्रद्धालु से उनकी भेंट हो गई। तीनों पंडित पर भडक़े हुए थे। उनका कहना था कि पंडित ने उनसे अधिक रुपये ले लिये हैं। साथ ही रुपये लेने का दबाव उनके परिचित जोकि आईसीयू में भर्ती है, फोन कर परेशान कर रहे हैं। हालांकि मामला कंट्रोल रूम में समाप्त हो गया था लेकिन श्रद्धालु अधिक रुपये लेने की बात कर परेशान हो रहे थे।
आगे से नहीं कराऊंगा दर्शन
पुजारी प्रतिनिधि पवन गुरु ने बताया कि आईसीयू में भर्ती व्यक्ति उनका पुराना यजमान है। लेकिन इस बार उसने ऐसे लोगों को दर्शन करने के लिये भेज दिया जोकि टिकट के रुपये देने में विवाद कर रहे थे। वे टिकट के रुपये देने में भी आनाकानी कर रहे थे। जबकि उनके आईसीयू में भर्ती परिचित से बात भी करवा दी थी और उसने रुपये देने को कह दिया था। आगे से मैं ऐसे लोगों को दर्शन नहीं करवाऊंगा।
दान समझकर रख लीजिये
शिकायत करने वाले तीन श्रद्धालुओं में से एक ने जाते जाते कहा कि हमसे अधिक रुपये ले लिये गये। अब वापस तो मिलेंगे नहीं। पंडितजी दान समझकर रुपये रख लें। यह कहकर तीनों तेजी से कंट्रोल रूम की सीढिय़ां उतरकर वापस चले गये। हालांकि मामले में कंट्रोल रूम कर्मियों का कहना था कि पंडित ने 6 हजार रुपये टिकट के और 1100 रुपये दक्षिणा के लिये हैं।