महाकाल मंदिर पर टीका लगाने वालों की गुंडागर्दी; सिक्यूरिटी गार्ड का सिर फोड़ा

उज्जैन,अग्निपथ। महाकाल मंदिर क्षेत्र में टीका लगाने व हार फूल बेचने वाले कुछ युवक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है। ऐसी दो घटना रविवार को सामने आई है। दोपहर में महाकाल लोक गेट के समीप से हटाने पर बदमाश ने सेक्यूरिटी गार्ड का पत्थर से सिर फोड़ दिया। शाम को एक सफाईकर्मी को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में महाकाल पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

राघवी स्थित ग्राम सोहागपुर निवासी गोविंद पिता रामसिंह राजपूत(24) महाकाल मंदिर में सेक्यूरिटी गार्ड है। रविवार दोपहर वह ड्यूटी माहाकल लोक प्रवेश द्वार पर तैनात था। इसी दौरान एक युवक गेट के समीप श्रद्धालुओं को टीका लगाकर पैसे ले रहा था। राजपूत ने उसे हटने का कहा। इसी बात पर विवाद कर युवक ने राजपूत के सिर पर पत्थर मार दिया। सिर में चोंट लगने पर राजपूत को साथियोंं ने अस्पताल पहुंचाया।

मामले मेें महाकाल पुलिस ने युवक पर केस दर्ज किया,लेकिन रात तक वह हाथ नहीं आया। दूसरी घटना शाम को प्रदीप मीणा नामक सफाईकर्मी के साथ हुई है। बदमाश ने उसका मुंह फोड़ दिया। बताया जाता है मारपीट बादल भाट नामक युवक ने की है। उसकी क्षेत्र में हारफूल की भी दुकान है। याद रहे महाकाल मंदिर में आए दिन गार्डो से विवाद की घटनाए सामने आ रही है। बावजूद प्रशासन व्यवस्था नहीं सुधार पा रहा है।

हो सकती बड़ी कार्रवाई

टीआई मुनेंद्र गौतम ने कहा कि उक्त युवकों के मारपीट की ओर भी सूचना मिली है। मामले में केस दर्ज कर लिया है। गिर तार कर स त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रिकार्डशुदा होने पर मकान तोडऩे जैसी कार्रवाई की भी संभावना जताई है।

Next Post

अलसुबह प्रोटोकाल के तहत 350 दर्शनार्थियों ने किये गर्भगृह से दर्शन

Sun Feb 5 , 2023
ज्यूडिशियल-पुलिसकर्मियों ने नई व्यवस्था के प्रति की आस्था प्रकट उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह भस्मारती के बाद प्रोटोकाल के तहत 350 दर्शनार्थियों ने भगवान महाकाल के गर्भगृह से दर्शन किये। यह पहली बार है कि जब नई व्यवस्था के तहत इतनी बड़ी संख्या में अलसुबह ही […]
mahakal darshan shringar shivling

Breaking News