उज्जैन, अग्निपथ। शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को टॉवर चौक पर विशाल जंगी प्रदर्शन किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में टॉवर चौक से उद्योगपति गौतम अड़ानी की शवयात्रा निकाली गई। जो टॉवर चौक से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, कन्ट्रोल रूम होते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पहुँची। जहाँ पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर गौतम अड़ानी का पुतला दहन किया एवं राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एस.डी.एम. को सौंपा।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि हमारे देश की गौरव संस्थाएँ भारतीय स्टेट बैंक एवं भारतीय जीवन बीमा को बर्बाद करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है। पूर्व में भी एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा बी.एस.एन.एल. को बर्बाद कर दिया गया था और आज आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों व चुनिन्दा अरबपतियों को लाभ पहुँचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंचित है। मोदी सरकार द्वारा अड़ानी समूह में एल.आई.सी. और एस.बी.आई. जैसी सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश ने भारत के निवेशकों एल.आई.सी. के 29 करोड़ पॉलिसीधारकों और एस.बी.आई. के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी।
भदौरिया ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इसकी जाँच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी के तहत एक निष्पक्ष जाँच हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जाँच की जाए। एल.आई.सी. व एस.बी.आई. और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाए जाना चाहिये।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर शहर कांग्रेस रवि भदौरिया के साथ ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, भरत पोरवाल, करण कुमारिया, देवव्रत यादव, अशोक भाटी, विक्की यादव, माया त्रिवेदी, गब्बर कुवाल, अजीतसिंह, गीता यादव, लालचंद भारती, गोपाल यादव, अरूण रोचवानी, मनीष गोमे, अरूण वर्मा, पवन यादव, ठाकुर, फिरोज पठान, जाहिद पहलवान, छोटेलाल मण्डलोई, परमानन्द मालवीय, ओम गीता रामी, सपना सांखला, मेहताब शाह लाला, कैलाश सोनी, नाना तिलकर, अंजू जाटवा, रहीम लाला, अशफाक उल्लाखान, शिव लश्करी, चन्द्रभानसिंह चंदेल, ऋतुराजसिंह चौहान, वंदना मिमरोट, अनीता राजपूत, सोनिया ठाकुर, यशवंत चौहान, हिमांशु जोशी, हिमांशु शर्मा, वीरभद्र वर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, ललित मीणा, सुदर्शन गोयल जितेन्द्र परमार, बंटी फैज, मोहम्मद रूस्तम, बबलू खींची, दीपेश जैन, राज उदयवाल, मुजिफ सुपारी, शंकर परमार, यश पटेल, बंटी कलोदिया, पप्पू बौरासी, सतीश मरमट, मनोहर चावण्ड, वरूण शर्मा, रमेश परिहार, प्रवीण वशिष्ठ, अशोक माली सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।