750 रु. का टिकट लेने वाले दर्शनार्थियों के लिये ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था ही नहीं
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 750 और 250 की आफलाइन टिकट व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने दी हुई है। लेकिन आनलाइन टिकट व्यवस्था गड़बड़ा रही है। साथ ही अभी तक 750 की टिकट आनलाइन नहीं किये जाने से दर्शन को आने वाले दर्शनार्थी मंदिर तो आ जाते हैं, लेकिन जेब में रुपये नहीं होने के कारण इधर उधर भटकते रहते हैं। इसकी भी आनलाइन पेमेंट व्यवस्था लागू करने की दरकार है।
महाकालेश्वर मंदिर में 250 रु. की टिकट व्यवस्था को पूरी तरह से आनलाइन कर दिया गया था। लेकिन बीच बीच में सर्वर फेल हो जाने के कारण इस व्यवस्था को आफलाइन फिर से शुरु कर दिया गया था। आनलाइन पेमेंट करने के लिये प्रोटोकाल कार्यालय में एचडीएफसी बैंक ने एक मशीन लगा रखी है। इससे सीधे बैंक में रुपये मंदिर समिति के खाते में जमा हो जाते हैं। इस व्यवस्था पर एक तरह से ग्रहण लगा हुआ है। इस मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर चार नंबर गेट पर भी 250 रु. की टिकट आनलाइन लेने के लिये यहां पर भी एचडीएफसी बैंक ने मशीन लगाई हुई है। लेकिन यहां से श्रद्धालुओं को टिकट लेने के लिये वापस प्रोटोकाल कार्यालय भेजा जा रहा है। जबकि इस मशीन को चालू करवा कर इसका उपयोग ऐसे दर्शनार्थियों के लिये किया जा सकता है। जोकि आनलाइन व्यवस्था का उपयोग करते हैं।
750 की टिकट की तो आनलाइन व्यवस्था ही नहीं
महाकालेश्वर मंदिर में 250 की टिकट को आनलाइन और आफलाइन प्रदाय किया जा रहा है। लेकिन 750 रु. की गर्भगृह दर्शन की टिकट को अभी तक आनलाइन नहीं किया गया है। ऐसे में सीधे सोला और धोती पहन कर आने वाले दर्शनार्थी आनलाइन पेमेंट करने के लिये जब प्रोटोकाल कार्यालय पहुंचते हैं तो उनको यहां पर इस प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है। उनसे आफलाइन रुपये जमा कराने को कहा जाता है। दर्शनार्थी कर्मचारियों से गिड़गिड़ाता रहता है। वह उसके खाते में रुपये ट्रांसफर करने का भी हीलहवाला देता है। लेकिन उसकी मुश्किल यहां पर हल नहीं हो पाती है।
एक्ट्रेस सिमरन खन्ना भस्म आरती में पहुंची
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सिमरन खन्ना महाकाल मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुई। टीवी शो यह रिश्ता क्या कहलाता है की पॉपुलर एक्ट्रेस सिमरन खन्ना बुधवार सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने नंदी हाल में करीब एक घंटे बैठकर भगवान महाकाल की होने वाले भस्म आरती के दर्शन किये। सिमरन मंदिर में साधारण वेश भूषा साड़ी में नजर आई। भस्म आरती के बाद सिमरन ने गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। सिमरन ‘परमावतार श्री कृष्णा’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’ ‘उड़ान सपनों की’ में अहम् किरदार में नजर आ चुकी हैं।