नगर निगम

40 फैसलों पर लगी मुहर, जल्द शुरू हो सकेगा सडक़ चौड़ीकरण का काम

उज्जैन, अग्निपथ। कालियादेह गेट से से ईमली तिराहे के बीच चौड़ीकरण सडक़ नाली एवं जलयप्रदाय के साथ ही विद्युतीकरण के काम पर महापौर परिषद की मुहर लग गई है। इसके अलावा नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र में महापौर चौपाटी के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। महापौर परिषद ने बुधवार को 24 करोड़ 43 लाख रूपए के निर्माण कार्यो को मंजूरी दी है।

बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सबके लिए अवास के बीएलसी घटक 170 नए हितग्राहियों के लिए आवास उपलब्ध करवाने की डीपीआर को मंजूरी, नक्षत्र होटल से पिंगलेश्वर होते हुए उण्डासा तक आर.सी.सी. फोर लेन निर्माण, सिंधी कॉलोनी चौराहा से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंटर लाईटिंग व डिवाईडर निर्माण जैसे प्रमुख कार्यो को मंजूरी दी गई है।

बैठक में महापौर टटवाल ने समस्त अधिकारीयों से नगर निगम की आय बढ़ाने विशेष कर सम्पत्तीकर बिलों की वसूली करने के सख्त निर्देश दिए एवं कहां कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के पत्राचार का समय सीमा में जवाब दे।

महापौर परिषद में पारित हुए अन्य प्रस्ताव

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के तहत कानीपुरा क्षेत्र की निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस आवासीय इकाईयों में रिक्त रहे 6 दिव्यांग श्रेणी के अवासो के विरूद्ध 3 आवेदनों के हितग्राहियों के संबंध में स्वीकृति।
  • महाकाल लोक में उज्जैन र्स्माट सिटी लीमिटेड द्वारा नगर निगम की भूमि पर निर्माणाधिन दुकानों के प्राप्त राशि के संबंध में भी निर्णय लिए गए।्र
  • निगम स्वामित्व की मिर्जा नईम बेग मार्ग स्थित स्व. अटल विहारी बाजपेयी मल्टीलेवल पार्किग में वाहन पार्किंग ठेका, कब्जा आगामी तीन वर्ष के लिए दिए जाने को मंजूरी।
  • अवैध नल कनेक्शन नियमितिकरण प्रक्रिया का सरलीकरण किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति।
  • कायाकल्प अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र की सडक़ो का उन्नयन करने, शांति नगर मंछामन कवेलू कारखाने की भूमि पर आवासीय सार्वजनीक, अर्द्धसार्वजनीक एवं व्यवसाईक निर्माण आदि कराए जाने का निर्णय लिया गया।
  • शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम हेतु अल्पकालिन निविदा को आमंत्रित करने की स्वीकृति
  • जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित करने पर नगर निगम के सामुदायिक भवनो एवं परिसरों के शुल्क में छूट दिए जाने पर विचार।
  • क्षिप्रा तट पर आयोजित होने वाले कार्तिक मेले को इवेंट कंपनी/संस्था से कराए जाने को स्वीकृति दि गई। सहायक यंत्री पीयुष भार्गव पर विभागीय जांच के चलते बहाली के निर्देश भी प्रदान किए गए।

Next Post

आनलाइन दर्शन व्यवस्था चरमराई: एचडीएफसी की आनलाइन पेमेंट मशीन एक कोने में पटकी

Wed Feb 8 , 2023
750 रु. का टिकट लेने वाले दर्शनार्थियों के लिये ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था ही नहीं उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 750 और 250 की आफलाइन टिकट व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने दी हुई है। लेकिन आनलाइन टिकट व्यवस्था गड़बड़ा रही है। साथ ही अभी तक 750 की टिकट […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar