हादसे में एक की मौत, चार घायल
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर रात 12 बजे तेज र तार से दौड़ती कार अनियंत्रित होने के बाद पलटी खाकर सडक़ किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। हादसे में पांच युवक घायल हुए थे। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि रात 12 बजे दताना के समीप तेज रफ्तार से दौड़ती कार अनियंत्रित होने के बाद पलटी खाते हुए बिजली के ट्रासंफार्मर से टकरा गई थी। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार में पांच युवक सवार थे, जिन्हे उपचार के लिये 108 ए बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी घायल निजी अस्पताल चले गये। एक युवक को गंभीर चोंट लगी थी। सुबह जानकारी सामने आई कि गंभीर घायल की मौत हो गई है। मृतक निजी अस्पताल में भर्ती था, जिसके चलते माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक का नाम नमन पिता विनोद पटेल (21) निवासी खंडवा होना सामने आया। उसके साथ घायल हुए चार दोस्त आशुतोष, मोहित, अंकित और राहुल थे। जिन्होने बताया कि इंदौर इंडक्स अस्पताल से नर्सिग की पढ़ाई कर रहे है। कार से उज्जैन दर्शन करने आ रहे थे। नरवर थाने के एसआई गणपत मुजाल्दे का कहना था कि माधवनगर थाने से मर्ग डायरी मिलने के बाद जांच शुरु की जाएगी।
रेलवे पटरियों के पास मिली युवक की हाथ बंधी लाश
उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे पटरियों के पास शुक्रवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे। सिर में गहरी चोंट के निशान सामने आए है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में लगी है। भैरवगढ़ थाने के एसआई सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि नईखेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास पटरियों किनारे एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मृतक के सिर में गहरी चोंट के निशान और दोनों हाथ बंधे थे।
मृतक चड्डी-बनियान में होना सामने आया है। जिसकी उम्र 30-35 प्रतीत हो रही है। आसपास लोगों से पहचान के प्रयास किये गये, लेकिन नहीं हुई। शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। आशंका लग रही है कि मृतक के हाथ बांधकर ट्रेन से फेंका गया है। एसआई प्रजापति का कहना था कि शिना त नहीं होने पर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।