उज्जैन, अग्निपथ। कालियादेह गेट से लेकर इमली चौराहे तक नगर निगम द्वारा मकानों के तोडऩे के नोटिस दिए गए है। इसके विरोध में शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी एवं क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा नगर निगम कमिश्नर एवं महापौर को ज्ञापन सौंपा गया है। कांग्रेस ने रहवासियों को मुआवजा देने के बाद ही उनके मकान तोड़े जाने की मांग रखी है।
निगम मुख्यालय के बाहर ज्ञापन का वाचन करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया व अन्य कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम कमिश्नर, महापौर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिन रहवासियों के मकान तोड़े जा रहे हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से उनका मुआवजा तय किया जाए।
इसके बाद ही मकान तोड़े जाए, साथ ही जिनके मकान पूरे तोड़े जा रहे हैं उनके रहने की व्यवस्था की जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो शहर कांग्रेस कमेटी आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी।