चिमनगंज क्षेत्र की दो कॉलोनियों में बदमाशों ने मचाया गदर

मंगल कॉलोनी में कारें फोडक़र पत्थर फैंके, यादव कॉलोनी में चाकू मारा

उज्जैन,अग्निपथ। चिमनगंज क्षेत्र की दो कॉलोनियों में देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात किया। मंगल कॉलोनी में तीन बदमाशों ने पथराव कर दो कारें फोड़ लोगों से मारपीट की। वहीें यादव कॉलोनी में पिकअप फोडक़र चालक को चाकू मार दिए। दोनों घटनाओं में चिमनगंज पुलिस ने केस दर्ज किए, लेकिन शुक्रवार शाम तक आरोपी गिर त में नहीं आ सके।

रहवासी बोले आधा दर्जन वाहन फोड़े

मंगल कॉलोनी में देर रात तीन नशेड़ी बदमाश पहुंचे और घरों के बाहर खड़ी कारें फोडऩा शुरू कर दी। रहवासियों द्वारा विरोध करने पर ईट पत्थर फैंकना शुरू कर दिए। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि बदमाश गोपाल उर्फ गट्टू चौधरी, कान्हा परमार व एक अन्य ने उत्पात कर छह कारें फोड़ी और विरोध करने पर पथराव किया,जिससे एक महिला व वृद्ध घायल हो गए।
मामले में पुलिस ने संजय पिता रमेशचंद्र गेहलोत की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया, लेकिन टीआई जितेंद्र भास्कर का कहना है कि घटना में सिर्फ एक कार फूटी है और बदमाशों को तलाश रहे है।

वृद्धा पर बाइक चड़ाने का भी आरोप

रहवासियों ने बताया कि व कांहा आए दिन उन्हें जबरिया वसूली कर परेशान करते है। रात को भी गाडिय़ा फोडऩे की आवाज सून बाहर निकलते तो वह गाली बककर भागने लगे। रोकने का प्रयास करने पर उन्होंने एक वृद्धा पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया,जिससे वृद्धा घायल हो गई।
पिकअप फोडक़र चाकू घोंपा
महिदपुर स्थित ग्राम निवासी सोनू चंद्रवंशी रात को पिकअप वाहन लेकर यादव कॉलोनी में किसी काम से पहुंचा था। यहां तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी पिकअप फोड़ दी और सोनू को चाकू मार दिया। मामले में पुलिस अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर उन्हें तलाश रही है।

Next Post

दुर्घटना में घायल होमगार्ड सैनिक की मौत

Fri Feb 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। सडक़ दुर्घटना में घायल उपचार की 9 दिन बाद शुक्रवार तडक़े निजी अस्पताल में मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि शंकरपुर में रहने वाला महेश पिता शंकरलाल (42) होमगार्ड सैनिक था, उसी ड्युटी खनिज विभाग में लगी […]