3 मेडल जीतकर लौटे दीपेश, उज्जैन को 80 लाख के उपकरण मिले

प्रदर्शन से खुश भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी सौगात, हुआ जोरदार स्वागत

उज्जैन, अग्निपथ । ग्वालियर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में जिमनास्टिक में उज्जैन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपेश लश्करी ने स्वर्ण, रजत, कास्य पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। 3 पदक जीतकर ग्वालियर से लौटे दीपेश खुली जीप में रेलवे स्टेशन से अपने निवास पर पहुंचे। स्टेशन पर सैकड़ों लोगों ने तथा मार्ग में विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों व खेलप्रेमियों एवं राजनीतिज्ञों ने दीपेश व कोच लखन शर्मा का स्वागत किया।

दीपेश की इस उपलब्धि से हर्षित होकर भारतीय खेल प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश सरकार ने 80 लाख रूपये के उपकरण उज्जैन को दिये हैं। जिन्हें जिमनास्टिक हॉल पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा सरकार द्वारा 1 करोड़ रूपये के और उपकरण दिये जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय मानकों से इसी स्तर पर निर्मित हुए हैं। इन उपकरणों स ेअब उज्जैन में भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा आयोजित की जा सकेगी। यह जानकारी उज्जैन जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव ओपी शर्मा ने दी।

Next Post

ये कैसी विकास यात्राएं ...?

Fri Feb 10 , 2023
इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिये साारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के उपरांत राहत की सांस ले रही काँग्रेस पार्टी के बीच सीधा मुकाबला सन्निकट ही है। दोनों ही दल बाँहे चढ़ाकर आमने-सामने हैं। साारूढ़ भारतीय जनता पार्टी […]