प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय की अरबी अकादमी का किया उद्घाटन

उज्जैन, अग्निपथ। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार शाम को मुंबई मरोल स्थित दाऊदी बोहरा समुदाय की अरबी अकादमी अल जामिया-तुस-सैफियाह का उद्घाटन किया।

दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और समाज और देश-विदेश के वरिष्ठजन मौजूद थे। अल जामिया-तुस-सैफियाह बोहरा समुदाय का सबसे प्रमुख संस्थानों में से एक है। दुनिया में इसके चार कैंपस हैं। भारत, पाकिस्तान और केन्या।
यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी बोहरा समुदाय के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। 2018 में प्रधानमंत्री इंदौर में बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Next Post

ऐसा क्यों: तीन हजार की लघुरूद्र अभिषेक रसीद पर 3 लोगों को गर्भगृह से दर्शन की अनुमति

Sat Feb 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में कई व्यवस्थाओं में असमानता देखी जा रही है। लघु रूद्राभिषेक रसीद को ही देखें तो इससे तीन लोगों को ही गर्भगृह में प्रवेश की पात्रता है। लेकिन इतने ती मूल्य की 1500 की गर्भगृह दर्शन की रसीद पर चार लोगों को प्रवेश […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar