माकड़ोन के रुपाखेड़ी में हुई थी घटना
उज्जैन, अग्निपथ। किराना दुकान संचालक पर गोली चलाने वाले बदमाशों को कुछ घंटे बाद ही माकडोन पुलिस ने हिरासत में लिया। गनीमत यह रही थी कि दुकान वाला फायर होते ही झुक गया था, जिसके चलते गोली ऊपर से निकल गई थी।
माकडोन थाना क्षेत्र के रुपाखेड़ी में रहने शुक्रवार देर शाम बाइक पर सवार होकर आए सात बदमाशों ने किराना दुकान चलाने वाले अर्जुन पिता रामचंद्र चौधरी (32) से सिगरेट मांगी और जाने लगे। अर्जुन ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसे डराना-धमकाना शुरु कर दिया और बोले की हमें 5 हजार रुपये देना पड़ेगें। जिसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई। गांव वाले एकत्रित हुए तो एक बदमाश ने कट्टा निकाला और गोली चला दी। गोली अर्जुन के पास से निकल गई। बदमाश बाइक पर बैठ भाग निकले। गोली चलने की सूचना पर पुलिस रूपाखेड़ी पहुंच गई और घटनाक्रम की जानकारी लेकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की गई।
देर रात सभी बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया था। मामले में टीआई कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि गोली चलाने वाले धनसिंह, पिन्टू, भैरुसिंह औ कृष्णपाल से पूछताछ की जा रही है। तीन फरार है, जिस कट्टे से फायर किया गया था उसकी बरामदगी के प्रयास जारी हैं। गोली चलाने वालों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामले में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उद्योगपुरी में काम करने वाले युवक ने खाया जहर
उज्जैन, अग्निपथ। उद्योगपुरी में काम करने वाले युवक ने शुक्रवार शाम जहर खा लिया था। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार तडक़े युवक की मौत हो गई।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मंदसौर का रहने वाला भंवर पिता चंदरसिंह (24) कुछ सालों से उद्योगपुरी स्थित पायोनियर फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसने पंवासा में ही किराए का मकान ले रखा था, जहां अकेला रहता था। बीती शाम आसपास के लोगों ने उसे बेसुध पड़ा देखा तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाना बताया और उपचार के लिये भर्ती किया। रातभर चले उपचार के बाद तडक़े उसकी मौत हो गई। परिजन जानकारी लगने पर जिला अस्पताल पहुंच गये थे।
मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। सिर्फ इतना पता चला कि उसने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था और पत्नी छोडक़र चली गई थी। परिजनों के बयान पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।