चारधाम से इंजीनियरिंग कॉलेज तक चलेगी श्रद्धालुओं को लाने के लिये बसें, 3 लाख पानी की बोतलें बांटी जायेंगी
उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकाल के आंगन में आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। इसके लिये मंदिर प्रबंध समिति जोरशोर से तैयारी कर रही है। 250 रुपये का शीघ्र दर्शन टिकट बंद रहेगा। इसलिये मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चारधाम मंदिर से तीन लेन में जिगजैग बनाकर महाकाल लोक में दर्शनार्थियों को प्रवेश देने की योजना बना ली गई है। साथ ही दर्शनार्थियों को लाने के लिये बसें भी चलाई जायेंगी। ताकि उनको किसी तरह की चलने संबंधी परेशानी न उठाना पड़े।
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि साढ़े तीन किलो मीटर लंबे 1300 बेरिकेड्स दर्शन संबंधी व्यवस्थाओं में लगाये जायेंगे। यह पूरी तरह से साफ सुथरे रहेंगे। महाकाल लोक में प्रवेश देने से पूर्व चारधाम स्थित तीन लेन में जिगजैग में श्रद्धालुओं को भीड़ बढऩे पर घुमाया जायेगा। इसके बाद इनको महाकाल लोक में प्रवेश के लिये छोड़ा जायेगा।
श्रद्धालुओं के कंठ तर करने के लिये 3 लाख पानी की बोतलें बांटी जायेंगी। इनको क्रमबद्ध तरीके से बेरिकेड़स के पास मिलने की व्यवस्था भी होगी। सडक़ों पर कारपेट बिछाये जायेंगे ताकि श्रद्धालुओं के पैर सुरक्षित रहें। कर्कराज मंदिर, मिलन गार्डन, इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर पार्किग रहेगी।
दर्शनार्थियों को लाने के लिये बस
इंजीनियरिंग कॉलेज पर सभी बड़े वाहनों को रोक लिया जायेगा। ऐसे में यहां से श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचाने के लिये चारधाम मंदिर से बस चलाई जायेंगी। श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद बाहर निकलते ही अन्नक्षेत्र के बाहर लड्उू प्रसाद के काउंटर मिल जायेंगे। यहां से श्रद्धालु खरीद कर सीधे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जायेगा।