2 घंटे बाद प्रशासक ने महाकाल लोक में भीड़ कम होने के बाद करवाया चालू
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में विगत 2 दिन श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दे रहा है। लेकिन बुधवार को सुबह से ही भारी भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर को अंतत: बंद करना पड़ा। बाद में प्रशासक ने भीड़ कम होने पर स्वत संज्ञान लेकर मंदिर परिसर को फिर से श्रद्धालुओं के लिए खुलवा दिया।
महाकालेश्वर मंदिर मंदिर में आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व उल्लास नजर आएगा। देश सहित विदेश के श्रद्धालु भगवान महाकाल की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आएंगे। इसी के मद्देनजर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है। केवल इंतजार महाशिवरात्रि पर्व आने का है। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व की एक झलक दिखाई दी। सुबह से ही श्रद्धालुओं का भारी संख्या में जमावड़ा मंदिर के अंदर और बाहर दिखाई देने लगा था मंदिर परिसर में इतनी अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी कि आखिरकार प्रशासक संदीप सोनी ने निर्णय लेते हुए मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
इसी के चलते भगवान महाकाल के दर्शन के उपरांत आने वाले श्रद्धालुओं को नंदीहाल प्रेम से ओकारेश्वर मंदिर के सामने स्थित चैनल गेट से बाहर निकालते हुए बैरिकेट्स के माध्यम से सीधे निर्गम गेट पहुंचाया जाता रहा। मंदिर परिसर में लगा हुआ यहां प्रतिबंध शाम तक चलता लेकिन इसी दौरान प्रशासक श्री सोनी मैं भीड़ की संख्या को कंट्रोल रूम से आवाज करते हुए मंदिर परिसरों को श्रद्धालुओं के लिए खुलवा दिया।
परिसर के पंडे पुजारी भी खुश
महाकालेश्वर मंदिर में भीड़ बढऩे पर 14 लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करना और कम होने पर परिसर को चालू करवाया जाना अब अधिकारी इस पर विशेष तौर पर निगाह रख रहे हैं क्योंकि महाशिवरात्रि पर्व काफी नजदीक है और भीड़ का सैलाब कभी भी मंदिर परिसर में उपस्थित होकर भीड़ नियंत्रण की समस्या पैदा कर सकता है
महाकाल लोक में भीड़ तो परिसर बंद
महाकाल लोक में भीड़ बढऩे पर तुरंत पुलिस और सुरक्षाकर्मियों द्वारा कंट्रोल रूम को इसकी सूचना प्रदान कर दी जाती है जो कि आगे अधिकारियों तक प्रेषित कर दी जाती है जब से मंदिर प्रशासक का कार्यभार प्रशासक संदीप सोनी ने संभाला है तभी से भीड़ नियंत्रण की समस्या काफी कम होने लगी है और सुचारू रूप से मंदिर के पंडित पुजारी भी व्यवस्था में अपना योगदान देने लगे हैं।
छोटे मंदिरों के ऊपर सफाई सामान
इस समय महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सफाई का दौर चल रहा है। लेकिन जल द्वार के सामने स्थित तीन छोटे मंदिरों के ऊपर सफाई का सामान रख दिया गया है जो कि काफी भद्दा दिखाई दे रहा है। नजर जाने पर श्रद्धालुओं को इन सामान को देखकर परेशानी महसूस हो सकती है लिहाजा इस दौरान यह दिन बेकार पड़े सामानों को यहां से हटा दिया जाए तो शमा मंडप से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को इसके दीदार नहीं हो पाएंगे।