गोलीकांड के आरोपियों के घर तोडऩे की मांग,पांच आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या से कायथा में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। ग्रामीण एंबुलेंस में युवक का शव थाने ले गए और दो घंटे घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मकान तोडऩे की मांग की। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोग माने। मामले में नो लोगों पर केस दर्ज किया गया है,जिनमें से पांच गिरफ्त हो गए है।
शहर से करीब 40 किमी दूर कायथा के खातीखेड़ा गांव में बुधवार शाम राजेंद्रसिंह पंवार (35)और कालूसिंह पंवार (40) को गोली मार दी थी, जिससेें राजेंद्र की मौत हो गई थी वहींकालू का इंदौर में भर्ती है। घटना में सेना के जवान गांव के ही तिलकसिंह,विजयेंद्रसिंह,महिपाल उसके भाई शिवपाल सहित 9 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस पांच को गिर त में लेने का दावा कर रही है। बावजूद हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीण गुरुूवार अपरांह करीब चार बजे पोस्टमार्टम के बाद राजेंद्र का शव एंबुलेंस से थाने ले गए और आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग घेराव कर दिया। सूचना पर एएसपी आकाश भूरिया पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन दो घंटे बार पीडि़त मांग मानने की शर्त पर थाने से हटे। इस दौरान तनाव की स्थिति देख तराना,माकड़ोन व शहर के थाना प्रभारी भी कायथा थाने में डटे रहे।
मांग नही मानी तो फिर घेराव
घायल कालूसिंह के भाई शिवपाल पंवार ने बताया वह पंचायत का चुनाव लड़ा था। इसी बात पर तिलक का परिवार रंजिश रखता है। राजेंद्र व उसके भाई पर गोली चलाने में सरपंच भी शामिल था। पुलिस ने आरोपियों का अतिक्रमण तोडऩे का भरौसा दिलाया है। मांग नहीं मानने पर फिर थाने का घेराव करेंगे।
समझौते के बाद मारी गोली
घायल कालूसिंह ने कहा कि दोस्त की बेटी के जन्मदिन की पार्टी में डीजे बजाने पर मंगलवार रात विवाद हुआ था। बुधवार को थाने में रिपोर्ट लिखाने गए,लेकिन समझौता होने पर लौट रहे थे। तभी तिलक रिवाल्वर लेकर आया और राजेंद्र को गोली मार दी। बचाने पर मुझे भी मारी और भाग गया हमले में कृष्णाबाई भी घायल हुई है।
मृत राजेंद्र के परिजन शव लेकर थाने आ गए। उन्होंने आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग की। अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में 9 आरोपी है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। केस में सरपंच का भी नाम है। – आकाश भूरिया, एएसपी ग्रामीण क्षेत्र