गलियों में घुस व्यवस्था बिगाड़ी
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ऑटो-ई रिक्शा वाले महाशिवरात्रि पर्व पर व्यवस्था न बिगाड़े इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए निजी बसें चलवा दी व हरिफाटक समेत अन्य मार्गों को बैरिकेडिंग के माध्यम से बंद कर दिया ताकि अव्यवस्था न हो लेकिन ऑटो, ई-रिक्शा व मैजिक वाले रामघाट मार्ग की गलियों के रास्ते सवारियों को भीड़ में ले गए, जिससे दिनभर व्यवस्था बिगड़ती रही। इसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को कहना पड़ा कि ये व्यवस्था ठीक करना जरूरी हो गया।
त्योहारों के समय बाहर के यात्रियों से मनमाना किराया वसूली की शिकायत तो हमेशा से प्रशासन को मिलती आई है लेकिन पर्व के दौरान शार्टकट रास्तों से इनके द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था बिगाडऩे की घटनाएं भी आए दिन सामने आती है। इस बार भी यही हुआ। रामघाट जाने वाले मार्ग पर ऑटो व ई-रिक्शा वाले घुस गए। हरसिद्धि की पाल तक ये गाडिय़ां ले जा रहे थे। इसके चलते रात में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के बाद भी रामघाट-हरसिद्धि पाल से लेकर कहारवाड़ी, गुदरी तक अव्यवस्था बनी रही। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि ऑटो, ई रिक्शा का क्राइट एरिया तय करेंगे, ये बहुत जरूरी है।
इनके नियत स्टैंड बने, रेट लिस्ट भी चस्पा हो
ऑटो व ई रिक्शा के लिए नियत स्टैंड बनाने की भी जरूरत है। साथ ही संबंधित स्थानों पर बड़े बोर्ड पर रेट लिस्ट चस्पा की जाना चाहिए, जिससे कि बाहर से आने वाले यात्रियों को पता रहे कि उन्हें कितने किलोमीटर अर्थात कहां से कहां तक जाना है, रेट लिस्ट से किराया स्पष्ट होगा लेकिन उक्त लिस्ट केवल बोर्ड तक ही सीमित न रहे उसका पालन भी हो। इसके लिए लोगों को मदद अथवा शिकायत के लिए क्विक हेल्पलाइन नंबर रहे, तभी व्यवस्था में सुधार संभव हो पाएगा।
बसें भी यातायात में अवरोधक
देवासगेट से इंदौर की बसें अभी संचालित हो रही है, क्योंकि संबंधित विभाग तय व्यवस्था व नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे है। इस वजह से देवासगेट पर रोज यातायात में अवरोध पैदा हो रहा है। इनका स्थायी संचालन नानाखेड़ा से होना चाहिए लेकिन अनदेखी की वजह से मार्ग पर बसें खड़ी रहती है व जाम लगता है।