मुख्यमंत्री ने कायाकल्प अभियान के दौरान नगर निगम को आवंटित की राशि
उजैन, अग्निपथ। कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत शहर में विभिन्न क्षेत्रों की 12 सडक़ो को सुधारने के लिए सोमवार को 7 करोड़ रूपए राज्य शासन से नगर निगम को मिले है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से कायाकल्प योजना की पहली किश्त के रूप में नगर निगम के खाते में यह रकम भेजी है।
स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वार्ड क्रमांक 29 और 51 में विकास यात्रा के दौरान किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में 413 नगरीय निकायों की सडक़ो के कायाकल्प के लिए 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से नगरीय निकायों को जारी किए है। उज्जैन नगर निगम को 7 करोड़ रूपए मिले है।
इन सडक़ो का होगा कायाकल्प
- वीर सावरकर चौराहे से भैरूगढ़ आयुर्वेदिक ओषधालय तक
- गदा पुलिया से मोहन नगर रोटरी चौराहा
- मोहन नगर बजरंग द्वार से गांधी नगर प्रवेश द्वार तक
- माधव क्लब रोड़ (तीन बत्ती चौराहे से रेल्वे स्टेशन तक)
- सांदीपनी चौराहे से एल.आई.सी. ऑफिस होते हुए भक्त नगर
- पंचमपुरा मेन रोड़ (टैगोर चौराहे से दो तालाब)
- तीन बत्ती से महामृत्युंजय द्वारा के बीच
- बिडला हास्पिटल से अर्चना हास्पिटल तक
- इन्दौर रोड बसंत विहार से सर्किट हाउस देवास रोड़ तक
- के.टी.एम. शोरूम से नीलगंगा चौराहा तक
- दानी गेट से चक्रतीर्थ तक
- अंकपात मार्ग चेरिटेबल अस्पताल से गायत्री शक्ति पीठ तक