देहरादून की टीम ने किया फिरोजिया ट्राफी पर कब्जा

उज्जैन, अग्निपथ। क्षीरसागर स्टेडियम में आयोजित स्व. श्री भूरेलाल फिरोजिया की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रि कालीन हेवी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हजारों दर्शकों के बीच खेला गया जिसमें पृथ्वी जय महाकाल ने पहले बल्लेबाजी कर 84 रन बनाए जिसके जवाब में देहरादून की टीम ने तीन विकेट खोकर फिरोजिया ट्रॉफी 2023 पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरिज के रूप मे देहरादून के कामरान राव को मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया। फाइनल मैन ऑफ द मैच देहरादून के अमरीश चौधरी रहे जिनको 11,000 राशि से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र एवं भारतीय क्रिकेटर ईश्वर पांडे सम्मिलित हुए। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा आयोजित फिरोजिया ट्रॉफी 2023 में अंतिम दिन कुल 6 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला प्रधान-11 जालौन यूपी एवं नार्थ हिमालयन टाइगर के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमें बराबर स्कोर पर रही। दोनों के मध्य सुपर ओवर खेला गया जिसमें देहरादून की टीम ने 21 रन बनाए और यूपी की टीम 4 रन ही बना सकी।

प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला पंचम गणेश आनंद एवं दरबार विधान 11 के मध्य खेला गया जिसमें पंचम गणेश ने पांच विकेट गवा कर 66 रन बनाए उसके जवाब में दरबार विधान 11 ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एमएमसीसी संबलपुर उड़ीसा एवं एबी आजम वारियर्स के मध्य खेला गया जिसमें उड़ीसा विजय रहा।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल देहरादून एवं दरबार विधान 11 के मध्य खेला जिसमें देहरादून में विधान-11 को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल संबलपुर उड़ीसा एवं रितु वीजा महाकाल राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान ने 1 रन से जीत दर्ज की।

सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 4,00,000 नगद एवं फिरोजिया ट्रॉफी, उपविजेता को 2,00,000 नगद एवं फिरोजिया ट्रॉफी और मैन ऑफ द सीरीज को चमचमाती मोटरसाइकिल प्रदान की गई।

Next Post

माच शैली में प्रस्तुत हुआ नाटक शहीद भगतसिंह, प्रदर्शित की राष्ट्र भक्ति

Mon Feb 20 , 2023
उजैन, अग्निपथ। भारत उत्कर्ष, नवजागरण और वृहत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2023 (विक्रम सम्वत् 2079) के तहत विक्रम कीर्ति मंदिर सभागार में नाट्य रंग कार्यक्रम का सोमवार को माननीय उच शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया। पहले दिन माच शैली में शहीद भगतसिंह नाटक की […]