खेत पर बेसुध मिले नाबालिग की अस्पताल में मौत

उज्जैन, अग्निपथ। 2 दिन पहले खेत पर बेसुध में नाबालिग की मंगलवार तडक़े निजी अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों ने नाबालिग द्वारा जहर खाने की बात कहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

झारडा के ग्राम निपानिया से 2 दिन पहले परिजन प्रदीप पिता विष्णुलाल पोरवाल (16) को उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया था। प्रदीप ने जहरीला पदार्थ खाया था। जिसकी तडक़े 4 बजे मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रदीप घर से खेत पर गया था, जब वापस नहीं लौटा तो देर रात भाई देखने पहुंचा था, जहां बेसुध हालत में पड़ा मिला था। परिजनों के अनुसार प्रदीप कक्षा 11 वीं का छात्र था। घटना से पहले सोशल मीडिया पर उसने अपना फोटो और कुछ गाने पोस्ट किये थे। नीलगंगा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। जांच झारड़ा थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।

युवक की रास्ते में हो गई मौत

जीवाजीगंज क्षेत्र का रहने वाला मुकेश पिता नंदलाल मकवाना (40) कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। मंगलवार दोपहर परिचित के साथ प्रायवेट अस्पताल जा रहा था, उसी दौरान गदापुलिया के समीप गिर गया। उसे उठाया गया और अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नीलगंगा पुलिस सूचना मिलने पर निजी अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कराया। मृतक मजदूरी करता था।

Next Post

जेसीबी, टैंकर, डंपर लेकर पीएचई वाले पहुंचे आईजी को ज्ञापन देने

Tue Feb 21 , 2023
उपयंत्री के साथ मारपीट के मामले की डीआईजी करेंगे जांच उज्जैन, अग्निपथ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पीएचई) के उपयंत्री खुमान सिंह भाभर और उनके सहायक आदिल खान के साथ मारपीट के मामले में मंगलवार को पीएचई के इंजीनियर्स और दूसरे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जेसीबी, टेंकर, डंपर और ट्रेक्टर लेकर […]