उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात शहर से बाहर गये परिवार के मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। मंगलवार सुबह आसपास रहने वालों ने ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। रिश्तेदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कार्तिक चौक में रहने वाले राजेश पिता मदलाल शर्मा के मकान का सुबह पड़ोसी ने ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर सामने आया कि मकान में रहने वाला परिवार बीती शाम ही आगरा गया है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो दानीगेट पर रहने वाले रिश्तेदार कार्तिक चौक पहुंचे। पुलिस ने उनकी मौजूदगी में घर की जांच शुरु की।
चोरों ने पूरे मकान की तलाशी लेकर 2 एलईडी, सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी किया था। मामले में संजय शर्मा की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई एसआर चौहान ने बताया कि आभूषण और नगदी के संबंध में परिवार के आने पर ही पता चल पाएगा।
कैमरे में दिखे चार बदमाश
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो चार बदमाश दिखाई दिये, लेकिन बदमाश जाते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके चलते उनके चेहरे सामने नहीं आ पाए थे। पुलिस बदमाशों अन्य स्थानों पर लगे कैमरे भी देख रही है, ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
लगातार हो रही चोरी की वारदात
गौरतलब हो कि 2023 की शुरुआत होने के बाद से शहर में चोरों की गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है। हर थाना क्षेत्र में 2 से 3 वारदात होना सामने आ चुका है। भैरवगढ़, नीलगंगा, नागझिरी, नानाखेड़ा में हुई वारदात के दौरान भी बदमाशों के फुटेज सामने आए थे, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पाई है। कुछ स्थानों पर वारदातों में महिलाएं भी शामिल होना सामने आई है।