चिमनगंज क्षेत्र में चार बदमाशों ने मचाया उत्पात

देर रात तीन कॉलोनिया में खड़े 8 से 10 कारों और वाहनों के फोड़े कांच

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बदमाशों ने चिमनगंज क्षेत्र की तीन से चार कालोनियों में जमकर उत्पात मचाया और घरों के बाहर खड़ी कारों के साथ अन्य वाहनों के कांच फोड़ दिये। सुबह बदमाशों के फुटेज सामने आए है, जिसमें एक्टिवा से भागते दिखाई दे रहे है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीवनगर, शहीदनगर, अतिरक्ति विश्वबैंक कालोनी और चिंतामणनगर में रहने वाले बुधवार सुबह काफी आक्रोशित दिखाई दिये। रहवासियों के घरों के बाहर खड़ी कारों, ईरिक्शा और अन्य वाहनों के कांच रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा फोड़ दिये गये थे। घटनाक्रम सामने आने के बाद सभी चिमनगंज थाने पहुंचे थे।

इस दौरान सामने आया कि बदमाशों ने राजीव नगर निवासी नवनीत सालवी की कार क्रमांक आरजे 28 सीबी 0079, शहीद नगर निवासी मांगीलाल पिता गोवर्धन साहू की गाड़ी क्रमांक एमपी 13 सीसी 931, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाले निवासी धर्मराज पिता शंकरलाल डाबी की किराए की ई रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आरए 1673,चिंतामन नगर आगर रोड के हकीम पिता हमीद खान की दो गाडिय़ां एमपी 13 जीए 3382 और एमपी 09 एल 0420 रातके साथ अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलोनी निवासी सुमेर पिता मेहरबान सिंह की मारुति वैन एमपी 45 बीबी 1556 के कांच फोड़े है। पुलिस ने मामले में शिकायती आवेदन लेकर मामले की जांच शुरु की है।

कालोनी में लगे कैमरों से मिले फुटेज

पुलिस की जांच के दौरान कालोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें चार बदमाश के फुटेज सामने आए है। बदमाश रात 1 बजे सबसे पहले राजीवनगर पहुंचे थे। जहां से अलग-अलग कालोनियों में पहुंचकर करीब डेढ़ से 2 घंटे तक उत्पता मचाया। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर लगी गई है। जिनकी गिर तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

अगर नगर निगम के पास आर्थिक तंगी हो तो मैं अपने खर्च से विद्युत शवदाहगृह को सुधरवाने के लिए तैयार

Wed Feb 22 , 2023
चक्रतीर्थ पहुंचे कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा 25 दिनों से मशीन खराब पड़ी है उज्जैन, अग्निपथ। विकास यात्रा के नाम पर थोथी नौटंकी कर रही भाजपा को एक बार अपने जनप्रतिनिधियों के साथ चक्रतीर्थ पर भी जाना चाहिए। वहां पर इनके विकास की पोल खोलते हुए बंद पड़ी विद्युत […]