चक्रतीर्थ पहुंचे कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा 25 दिनों से मशीन खराब पड़ी है
उज्जैन, अग्निपथ। विकास यात्रा के नाम पर थोथी नौटंकी कर रही भाजपा को एक बार अपने जनप्रतिनिधियों के साथ चक्रतीर्थ पर भी जाना चाहिए। वहां पर इनके विकास की पोल खोलते हुए बंद पड़ी विद्युत शवदाह केंद्र दिखाई देगा। चक्रतीर्थ पर वैसे तो आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता ही है कभी पानी तो कभी बिजली को लेकर लोग परेशान होते रहते हैं। वही पिछले 25 दिनों से विद्युत शवदाह की मशीन खराब पड़ी है।
शिकायत मिलने पर कांग्रेस नेता विवेक यादव चक्रतीर्थ पर पहुंचे वहां पर जाकर जिम्मेदार लोगों से चर्चा की एवं कहा कि जानकारी लगी है कि केवल 2500 रु के लिए विधुत शवदाह बंद पड़ा है। अगर नगर निगम के पास और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पास 2500 भी नहीं है तो मैं अपनी ओर से इस मशीन को सुधारने का जो खर्चा आ रहा है वह देने को तैयार हूं लेकिन यहां आने वाले नगर वासियों को जो परेशानी उठाना पड़ रही है उसको दूर होना चाहिए।
यादव ने कहा कि नगर निगम महापौर दिनभर केवल होर्डिंग्स की राजनीति कर रहे हैं और कांग्रेस के हार्डिंग चुन चुन कर हटवा रहे हैं लेकिन नगर निगम द्वारा संचालित जन सुविधाएं किस स्थिति में है इस पर उनका कोई ध्यान नहीं है। मेरी नगर निगम और भाजपा सरकार को खुली चेतावनी है कि अगर 4 दिन में विद्युत शवदाह ठीक नहीं किया गया तो हम स्वयं वहां जाकर अपने खर्च से मिस्त्री लाकर उस मशीन को सुधरवा देंगे और विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। जिसकी सभी जवाबदारी नगर निगम प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, डॉ. संजीव जैन, यश जैन, नितेश जैन, अरूण वर्मा, दर्शन ठाकुर, कमल कौशल, निलेश खुले, आलोक बोस, शेरसिंह चौहान, जितेंद्र मंडोर, दिलीप मंडावलिया, सोनू परमार, राजेश बाथली, हेमंत बेरागी, अर्पण राठौर आदि मौजूद रहे।