कोयला फाटक से चामुंडा चौराहे तक मुक्त कराया फुटपाथ

नगर निगम ने चलाया अभियान, शाम तक चली कार्यवाही

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अमले ने गुरूवार को कोयला फाटक चौराहे से चामुंडा माता चौराहे के बीच सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहीम चलाई है। दोनों ओर की करीब 200 दुकानों का अतिक्रमण हटवाया गया है। शुक्रवार को निगम अमला इसी रोड पर देवासगेट बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन के सामने भी ठीक इसी तरह की कार्यवाही कर सकता है।

पिछले कुछ दिनों से नगर निगम का अमला शहर की मुख्य सडक़ो के अतिक्रमण हटाने की सतत कार्यवाही में जुटा है। बुधवार को भी फव्वाराचौक इलाके से अतिक्रमण हटाया गया था। गुरूवार को कोयला फाटक चौराहे से अतिक्रमण विरोधी मुहीम की शुरूआत हुई। उपायुक्त चंद्रशेखर निगम की अगुवाई में अमले ने फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया, कुछ जगहों पर सामान जब्त भी किया गया।

अधिकारियों ने मौके पर खड़े रहकर तुड़वाया अवैध निर्माण।

सतीगेट वाली सडक़ पर सेंट्रल पार्किंग बंद

कंठाल चौराहे से सतीगेट होते हुए छत्रीचौक तक की सडक़ पर भी नगर निगम ने सडक़ के बीच हिस्से में पार्किंग को सख्ती को हटा दिया है। इस पूरे मार्ग पर कई जगह चेतावनी के बोर्ड लगाए गए है। गुरूवार को नगर निगम के कर्मचारी यहां तैनात रहे। इन्होंने बीच सडक़ में वाहन पार्क करने वाले लोगों को समझाईश दी। इस रोड पर आगे से यदि किसी ने सडक़ के बीच में वाहन पार्क किए तो संबंधित से 500 रूपए जुर्माना वसूला जाएगा।

Next Post

गर्भगृह दर्शन की 1500 और 750रुपए की टिकट को लेकर श्रद्धालु भ्रमित

Thu Feb 23 , 2023
कार्यालय के सामने लगाई रेट लिस्ट, महिला ने 3 हजार रु. देकर गर्भगृह दर्शन के लिये 2 टिकट उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में गर्भगृह से दर्शन की व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने टिकट के माध्यम से भी की है। एक व्यक्ति के लिये 750 रु. शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं 1500 […]