14 माह पहले लापता हुई थी किशोरी, सामूहिक विवाह से दुल्हे के साथ थाने लाई पुलिस
उज्जैन,अग्निपथ। महाकाल थाने में एक रोचक मामला सामने आया। दरअसल एक किशोरी 14 माह पहले लापता हो गई थी। पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसे तलाश रही थी। काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिल रही किशोरी बडऩगर रोड पर सामुहिक विवाह सम्मेलन में शादी करते हुए मिली। मामले में पुलिस उसे पति के साथ थाने लाई और गुरुवार को बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि 16 दिसंबर 2021 में क्षेत्र के एक स्कूल से राजीव नगर व मुल्लापुरा की 17 वर्षीय दो छात्राए लापता हो गई थी। नाबालिग होने से अपहरण का केस दर्ज कर खोजबीन की तो एक किशोरी मिल गई। काफी प्रयास के बाद भी दूसरी का पता नहीं चला। बुधवार दोपहर सूचना मिली कि अपहत किशोरी कि बडऩगर रोड़ पर हो रहे सामूहिक विवाह सम्मलेन में शादी हो रही है।
इस पर एएसआई एमएल मालवीय तस्दीक के लिये पहुंचे। मालूम पड़ा अपहत छात्रा अब बालिग हो चुकी है और उसकी मंदसौर निवासी पुष्कर शर्मा के साथ परिजनों की मौजूदगी में शादी हो रही है। नतीजतन विवाह के बाद युवती व उसके पति को जांच के लिए थाने लाए। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से चली गई थी। अब गुरुवार को उसके बयान कोर्ट में कराएंगे।
प्यार के चक्कर में भागे थे घर से
बताया जा रहा है पुष्कर करीब 10 साल से वीर सावरकर प्याऊ के पास रहता है और अंगारेश्वर-मंगलनाथ मंदिर पर पूजा-पाठ का काम करता है। युवती नागदा की निवासी है और उज्जरखेड़ा में बुआ के यहा रहकर पढ़ाई कर रही थी। हनुमानगढ़ी आते-जाते समय दोनों की पहचान हुई और प्यार होने पर दोनों भाग गए थे। बाद में वह भैरवगढ़ क्षेत्र में छुपकर दंपति की तरह रहने लगे थे।