बोलेरो-बाइक में टक्कर, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

बहन की मय्यत में शामिल होने जा रहा था परिवार

धार, अग्निपथ। जिले के बाग-डेहरी रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, वाहन की स्पीड इतनी तेज थी कि बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार चालक अपनी बहन की मय्यत में शामिल होने के लिए गांव जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार बाग थाना अंतर्गत ग्राम लोंगसरी पुलिया के पास ये हादसा हुआ। गंधवानी क्षेत्र के ग्राम खोजाकुआ निवासी जगलिया (55 साल) बाइक (एमपी-11 एमएक्स-0358) पर भाई व उसके परिवार के साथ सवार होकर ग्राम बांधनिया बहन सामलीबाई की मय्यत में जा रहा थे। तभी रास्ते में बोलेरो (एमपी-09 सीएस-7587) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक पर सवार जगलिया पिता केमला (55 साल), ईडु पिता केमला (35), सीताबाई पति ईडु (30) व किरण पिता ईडु (7) की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर रात में ही डेहरी चौकी पुलिस टीम सहित बाग थाने का अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रात में ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल भेजा गया, जहां से गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इधर मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने बोलेरो वाहन के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं। हालांकि हादसे के बाद बोलेरो का चालक मौके से फरार हो गया। जिसे तलाश करने के लिए एक टीम गठित की गई है।

एक भाई का पूरा परिवार खत्म

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह बिल्लौरे ने बताया कि ग्राम बांधनिया निवासी सामलीबाई की मौत बुधवार शाम हुई थी। जो मृतक जगलिया और ईडु की बहन थी। मृत बहन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक सवार जा रहे थे, जिसमें दो भाई व एक भाई के पूरे परिवार की भी मौत हो गई है।

गांव में शोक की लहर

एक साथ परिवार में पांच मौत होने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर होने के साथ ही बड़ी संख्या में गांव के लोग एकत्रित हो गए। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के मुताबिक,रात में बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारी थी, हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हुई है। एक अन्य बाइक पर सवार दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद बोलेरो का चालक फरार हो गया है।

Next Post

प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा खनन माफिया: कार्रवाई के दूसरे दिन फिर खदान पर खड़ी हो गई पौकलेन मशीन

Thu Feb 23 , 2023
धार, अग्निपथ। अवैध खुदाई कर शासन को राजस्व का चूना लगाने वाले खनन माफिया पर 8 लाख का जुर्माना लगाकर 4 डंपर जब्त करने के बाद भी माफिया के हौसले बुलंद है। अवैध खनन पर कार्रवाई के दूसरे ही दिन फिर खनन की तैयारियां शुरू हो गई है। गुरुवार को […]