उज्जैन, अग्निपथ। हाईकोर्ट द्वारा तय प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने के विरोध में उज्जैन जिले में वकील छह दिन के लिए हड़ताल पर बैठ गए। शुक्रवार को भी वकील काम का बहिष्कार कर कोर्ट परिसर में रघूपति राघव राजाराम गाते रहे।
दरअसल हाईकोर्ट ने पांच साल पुराने 25 केसों को 66 दिनों में निपटाने के निर्देश दिए है। इस आदेश के िालाफ उज्जैन बार एसोसिएशन लगातार आंदोलन कर रही हैँ। अब तक मांग नहीं मानने पर वकीलों ने 23 फरवरी से 28 फरवरी तक कोर्ट का काम नहीं करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते शुक्रवार को वकील हड़ताल कर कोर्ट के गेट पर बैठकर रघूपति राजाराम गाते रहे। इस संबंध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि न्याय को समय सीमा में नहींं बांधा जा सकता हाईकोर्ट का आदेश अव्यवरिक है।
पक्षकार एक से अधिक केसों में वकालात कर रहा होगा या अन्य कारण से दूसरी कोर्ट में नहीं जा सकेगा। ऐसे में कोर्ट एक तरफा निर्णय सुनाएगी जो न्याय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इसी के विरोध मे ंपहले लोक अदालत का बहिष्कार किया था। बावजूद मांग नहीं मानने पर जिले के करीब 2500 वकीलों ने छह दिन तक न्यायालयीन काम नहीं करेंगे। भोपाल देवास रतलाम सहित 25 जिलों में अभिभाषक संघ विरोध कर रहे है।