जमानत पर रिहा हुआ बदमाश दुकानदार को धमकाने पहुंचा

18 माह पहले साड़ी लूटने के कारण सात साल की हुई थी सजा

उज्जैन, अग्निपथ। डेढ़ साल पहले चाकू की नोंक पर साड़ी लूटने वाला बदमाश जमानत पर रिहा होने के बाद एक बार फिर दुकानदारों को चाकू दिखाकर धमका रहा है और समझौते का दबाव बना रहा है। बदमाश की हरकतों पर व्यापारी शिकायत लेकर माधवनगर थाने पहुंचे है।

देसाई नगर निवासी नरेश पिता निरंजन परिहार की टावर चौक पर फैशन पाइंट के नाम से साड़ी की दुकान है। 2 जुलाई 2021 को बदमाश बलराम उर्फ विक्की रायकवार निवासी छोटी मायापुरी ने चाकू की नोंक पर लाल रंग की साड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। माधवनगर पुलिस ने कुछ दिन बाद बदमाश को गिर तार कर न्यायालय में पेश किया था। कुछ माह चली सुनवाई के बाद बदमाश को सात साल की सजा सुनाई गई थी। बदमाश के परिजनों ने हाईकोर्ट में अपील की और उसे जमानत मिल गई। अब बदमाश एक बार फिर दुकानदार को मामले में समझौता करने के लिये धमका रहा है।

2 फरवरी को बदमाश ने देसाईनगर पहुंचक दुकानदार नरेश परिहार की कार का कांच फोड़ दिया था। बीती शाम बदमाश दुकान पहुंचा और चाकू लहराते हुए समझौता नहीं करने पर मारने की धमकी दी। बदमाश को देख आसपास के व्यापारी एकत्रित हुए तो वह मौके से भाग निकला। बदमाश की धमकी और हरकतों से परेशान एक बार फिर व्यापारी माधवनगर थाने पहुंचे और बदमाश की शिकायत की। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज कर तलाश शुरु की है। शनिवार शाम तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सकता था।

8 दिन बाद किशोरी ने तोड़ा दम

उज्जैन, अग्निपथ। जहरीला पदार्थ खाने वाली किशोरी का 8 दिनों से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

निजी अस्पताल से सुबह रवीना पिता जीवन परमार (15) का शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया था। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम किया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि रवीना नागदा के रत्नाखेड़ी में रहने वाली थी, 8 दिन पहले उसने जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगडऩे पर उपचार के लिये उज्जैन लेकर आए थे। रवीना कक्षा 9 वीं का अध्ययन कर रही थी।

परिजनों का कहना था कि उसने जहरीला पदार्थ क्यों खाया था, इसकी जानकारी उन्हे भी नहीं लग पाई है। हालत खराब होने पर रवीना के बयान भी दर्ज नहीं हो पाए थे। नीलगंगा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच नागदा पुलिस द्वारा की जाएगी।

Next Post

नरवई जलाने पर प्रतिबंध से भडक़े किसान सोशल मीडिया पर जताया आक्रोश

Sat Feb 25 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन कलेक्टर द्वारा खेतों में नरवाई जलाने पर हाल ही में प्रतिबंध आदेश जारी किया है। धारा 144 के तहत जारी आदेश के जरिए किसानों को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने खेतों में नरवई जलाई तो किसानों पर प्रतिबंध आदेश के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की […]
badnawar 01 narwai aag 09 03 22