श्री गुरुकुलम स्कूल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। आज के समय में छोटे से लेकर बड़े व्यक्ति तक किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त हैं इसका कारण खानपान अनियमित दिनचर्या के साथ समय पर जांच में बरती गई लापरवाही है व्यक्ति ब्लड कोलेस्ट्राल आदि की जांच करवा कर कई गंभीर बीमारियों से बच सकता है गुरुकुलम स्कूल द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर सैकड़ों विद्यार्थियों पालको आदि को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है।

उपरोक्त बातें श्री गुरुकुल स्कूल गोंदिया में स्वास्थ शिविर का शुभारंभ करते हुए ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन के संस्थापक प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ जितेंद्र कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की आंख दांत नाक कान गले की जांच करवा कर शिक्षा के साथ जो स्वास्थ्य लाभ दिया है वह अनुकरणीय है। इस शिविर का लाभ विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने लिया शिविर में आए सभी की आंख दांत शुगर एवं सामान्य बीमारियों की जांच नि:शुल्क की गई।

श्री गुरुकुलम स्कूल संचालक अभिमन्यु सिंह चंदेल ने कहा है कि पहली बार शिविर में शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. राजीव गुप्ता नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. आदित्य पाटीदार दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. दीपक जीवनानी आई स्पेशलिस्ट, डॉ. सचिन ठाकुर जनरल फिजिशियन द्वारा सभी की जांच की जा कर उन्हें बीमारियों से बचने हेतु परामर्श दिया। इस शिविर आयुर्वेद के प्राचीन महत्व को देखते हुए डॉ. प्रज्ञान त्रिपाठी एवं उनकी नर्मदा आयुर्वेदाचार्य टीम द्वारा सभी बीमारियों के बारे में समझाइश दी जाकर उपचार भी किया गया।

डॉ. जितेंद्र रायकबार ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में किसी भी जांच आदि में हजारों रुपए खर्च होते हैं किंतु साईं फाउंडेशन की मदद से अग्निहोत्री पैथोलॉजी लैब द्वारा एक विशेष पैकेज के माध्यम से ब्लड के साथ लगभग 20 से 30 प्रकार की जांचें मात्र 99 रुपए में की जा रही है वही कोई व्यक्ति पैथोलॉजी द्वारा मात्र 125 रुपए में एक विशेष कार्ड जारी कर वर्ष में 10 बार ब्लड लो प्रोफाइल ईसीजी आदि की जांच करा सकता है।

स्वास्थ शिविर निशुल्क सेवा देने वाले शहर के सभी प्रमुख चिकित्सकों का एवं उनके साथ आए कर्मचारियों का विद्यालय परिवार के एसएन शर्मा, अभिमन्यु सिंह चंदेल, सोनिया चंदेल, सुजीत कुमारिया एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा सेवा प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया।

Next Post

लाडली बहना योजना: सालाना इनकम ढाई लाख तो नहीं मिलेंगे हर महीने एक हजार रुपए

Sun Feb 26 , 2023
 5 मार्च से शुरू होगी योजना उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में आधी आबादी यानि महिलाओं को लुभाने के लिए शिवराज सरकार लाडली बहना योजना ला रही है। चुनावी साल में इसे बीजेपी सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान इस योजना को अपने जन्मदिन 5 मार्च […]