उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल उपचार के लिये पहुंचे युवक ने पुलिसकर्मियों पर पीट-पीट कर हाथ तोडऩे का आरोप लगाया है। डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया है।
केसरबाग में रहने वाला राजा पिता जगदीश ठाकुर (21) सोमवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचा था। उसका एक हाथ बुरी तरह सूजा हुआ था।
चैकअप के दौरान हाथ में फैक्चर होना सामने आया। राजा ने बताया कि वह पंवासा मल्टी दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। जहां अचानक डायल हंड्रेड आई और उसमें से 2 पुलिसकर्मी उतरे। उन्होने मुझे पकड़ा और डंडे से पीटना शुरु कर दिया। साथ क्रिकेट खेल रहे सभी साथी पुलिस को देख भाग निकले।
दोनों पुलिस वाले से उसे बुरी तरह पीटा और थाने ले गये। जहां कुछ दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया और छोड़ दिया। उसे बताया भी नहीं गया कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई है। उसका कोई अपराध भी नहीं है। मामले में पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया से मामले की जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में नहीं है, जानकारी लेकर बता पाऊंगा। वहीं थाना पुलिस का कहना था कि मामले में जिला अस्पताल से एक युवक के साथ मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई है। युवक के बयान दर्ज किये जाएंगे।
रेलवे ट्रेक पर मृत मिला छत्तीसगढ़ का युवक
उज्जैन, अग्निपथ। नईखेड़ी के समीप रविवार-सोमवार रात रेलवे ट्रेक से युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से बी टेक का छात्र होना सामने आया है। उसके पास से ट्रेन का टिकीट मिला है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि नईखेड़ी स्टेशन से कुछ दूरी पर ग्राम रातडिया रेलवे ट्रेक के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मृतक के पास एक बेग और कुछ दस्तावेज मिले। जिससे सामने आया कि युवक हिमांशु पिता रामकुमार (19) छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और भोपाल में लक्ष्मीनाराण कॉलेज ऑफ टेक्नॉलिजी से बी टेक की पढ़ाई कर रहा था। उसके पास से भोपाल-उज्जैन का टिकीट मिला है। संभावना जताई गई है कि चलती ट्रेन से गिरने पर उसकी मौत हुई है। मामले की सूचना परिजनों तक पहुंचाई गई है। शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।