सूचीबद्ध प्रकरणों के विरोधस्वरूप अभिभाषकों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन

उज्जैन, अग्निपथ। न्यायालयीन कार्य से विरत् रहने के दौरान अभिभाषक संघ उज्जैन द्वारा 108 श्रीअखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव व सचिव डॉ. प्रकाश चौबे ने बताया कि, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 62 दिनों में 25 सूचीबद्ध प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं इसी प्रकार 100 प्रकरणों को चिन्हित कर 264 दिनों में सूचीबद्ध कर प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के लिए सभी जिला न्यायालयों को जो निर्देश दिए है वे वस्तुत: अव्यवहारिक है, जिसके कारण उज्जैन के अभिभाषक सदस्यगण दिनांक- 22 फरवरी से निरन्तर न्यायिक कार्य से विरत् रहकर न्यायालयीन कार्य नही कर रहे है।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ उज्जैन एवं 108 अखंड रामायण पाठ के संयोजक भानू भदौरिया के संयुक्त प्रयास से जिला न्यायालय परिसर स्थित श्री चिंताहरण हनुमानजी मंदिर पर दो दिवसीय श्रीअखंड रामायण पाठ का आयोजन कर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25 सूचीबद्ध प्रकरणों को लेकर जो दिशानिर्देश जारी किए है उसका विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर 108 अखंड रामायण पाठ के संयोजक भानु भदौरिया सहित अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश आर. उपाध्याय, सचिव डॉ. प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, सहसचिव अरविन्द शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यगण राजेश कपिल, विक्रांत बाथरी, इंसाफ एहमद कुरैशी, राकेश चौधरी, भारत मालवीय, अजय आंजना के साथ ही पंकज जैन, राजेन्द्र समदानी, मनीष मनाना, राजेन्द्र समदानी, गणेश कुमावत, ओम सारवान, शैलेष परमार अभिजीत शर्मा सहित बडी संख्या में अभिभाषक सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी द्वारा दी गई।

Next Post

खबर का असर: रिश्वत लेने का आरोपी पटवारी निलंबित

Mon Feb 27 , 2023
वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई थी कार्यवाही जावरा, अग्निपथ। खनिज के कथित अवैध परिवहन के मामले में रिश्वतखोरी के आरोप से घिरे ढोढर के पटवारी को जावरा एसडीएम ने सोमवार को निलंबित कर दिया है। मामले में जावरा तहसीलदार को विभागीय जांच भी सौंपी गई है। गौरतलब […]