जूना सोमवारिया के बदमाशों ने तोड़े थे मकान के ताले

Tala toda

नाबालिग के साथ एक गिरफ्तार, 3 की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक चौक में मकान का ताला तोडक़र जूना सोमवारिया और पत्ती बाजार के बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने नाबालिग के साथ एक को गिर तार किया है। दोनों के तीन साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

महाकाल थाना क्षेत्र के कार्तिक चौक निवासी राकेश शर्मा के मकान में 21 फरवरी की सुबह चोरी की वारदात होना सामने आया था। राकेश परिवार के साथ आगरा शादी में शामिल होने गये थे। पुलिस ने उनके भाई संजय शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी। क्षेत्र में लगे कैमरे देखने पर पांच बदमाश दिखाई दिये थे। फुटेज के आधार पर सोमवार को जूना सोमवारिया में रहने वाले शिमाज खान और उसके नाबालिग साले को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने पत्तीबाजार में रहने वाले 3 साथियों के साथ चोरी करना कबूल कर दिया।

पुलिस ने तीनों की तलाश में दबिश दी तो फरार होना सामने आए। पुलिस ने हिरासत में आए दोनों आरोपियों से चोरी की 2 एलईडी, 2 हाथ घड़ी और 3 हजार रुपये नगद बरामद किये। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि चोरी के बाद डेढ़ लाख के आभूषण, नगदी और एलईडी चोरी होना सामने आया था। जानकारी सामने आई है कि पत्ती बाजार में रहने वाले एक आरोपी आदतन बदमाश है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी और कई संगीन मामले दर्ज है। जिसके गिरफ्त में आने पर कुछ ओर वारदातों का सुराग मिल सकता है। मामले दो आरोपियों को पकडऩे और माल बरामद करने में एसआई सालगराम चौहान, एएसआई संतोष राव, प्रधान आरक्षक मनीष यादव और टीम की भूमिका रही है।

Next Post

प्रहरियों का आरोप: बिना रिश्वत नहीं होता जेल में काम..जेलर बोली आरोप झूठे

Tue Feb 28 , 2023
कलेक्टर को शिकायत में बताया जेल में बिकवा रहे नशीला पदार्थ उज्जैन,अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ मंगलवार को फिर सुर्खियों में आ गई। वजह दो प्रहरियों द्वारा जेल अधिकारियों पर बिना घूस लिए काम नहीं करने का आरोप लगाना है। दोनों ने जन सुनवाई में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को शिकायत कर […]