प्रहरियों का आरोप: बिना रिश्वत नहीं होता जेल में काम..जेलर बोली आरोप झूठे

कलेक्टर को शिकायत में बताया जेल में बिकवा रहे नशीला पदार्थ

उज्जैन,अग्निपथ। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ मंगलवार को फिर सुर्खियों में आ गई। वजह दो प्रहरियों द्वारा जेल अधिकारियों पर बिना घूस लिए काम नहीं करने का आरोप लगाना है। दोनों ने जन सुनवाई में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को शिकायत कर दावा किया कि जेल में भारी कीमत पर नशीले पदार्थ भी बिक रहे हंै। आरोपों को जेल अधीक्षक उषाराज ने झूठा बताया है।

भैरवगढ़ जेल में पदस्थ प्रहरी नरेंद्र कुमार चौधरी और दीपक करण मंगलवार को कोठी रोड स्थित संकुल भवन में चल रही जन सुनवाई में पहुंचे। दोनों ने कलेक्टर कुमार को शिकायतों का पुलिंदा थमाकर आरोप लगाया कि जिम्मेदारों के दलाल कर्मचारियों से ड्यूटी लगाने, छुट्टी व शासकीय आवास आवंटन के लिए 35 से 50 हजार रुपए तक मांगते है। केंटीन से जेल में जाने वाले सामान की तलाशी नहीं होती है।

इसलिए सामान की आड़ में 3 से 5 सौ रुपए में तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी,2 हजार में शराब व 3 हजार रुपए में खाना कैदियों तक पहुंचाई जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर कुमार ने कहा कि विभाग से संबंधित समस्या है उसे बाहर की फोरम पर नहीं लाना चाहिए। अन्य शिकायत को दिखवा रहे हंै।

सख्ती करने पर शिकायत

जेल अधीक्षक उषाराज ने कहा कि अनियमितता करने वाले कर्मचारियों सख्ती करने के कारण आरोप लगा रहे हैं। ड्यूटी जगह बदलने पर प्रहरी नरेंद्र एक माह से जेल नहीं आ रहा। नोटिस भिजवाने पर भी नहीं आया और अब झूठे आरोप लगा रहे हैं।

गुटबाजी में आरोप-प्रत्यारोप

गौरतलब है अधीक्षक उषाराज के आने के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों के दो गुट बन गए है। कुछ कर्मचारियों उषाराज के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ऩे का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कुछ सख्ती के कारण अब जेल में गलत वस्तु नहीं जाने का दावा कर रहे हंै। लेकिन सच सूक्ष्मता से जांच के बाद सामने आ सकता है।

Next Post

सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में चोरी की वारदात

Tue Feb 28 , 2023
6 दिन से था सूना घर, सुराग तलाश रही पुलिस उज्जैन, अग्निपथ। 6 दिनों से सूने मकान में मंगलवार सुबह लाखों की चोरी होना सामने आया है। सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में हुई चोरी की सूचना पर पुलिस जांच के लिये पहुंची थी। आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा […]