6 दिन से था सूना घर, सुराग तलाश रही पुलिस
उज्जैन, अग्निपथ। 6 दिनों से सूने मकान में मंगलवार सुबह लाखों की चोरी होना सामने आया है। सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में हुई चोरी की सूचना पर पुलिस जांच के लिये पहुंची थी। आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।
बहादुरगंज में रहने वाले उमेश पिता इंदरसिंह चौहान सेवानिवृत्त शिक्षक है। 20 फरवरी को परिवार के साथ ससुराल पक्ष में आयोजित शादी में शामिल होने के लिये महिदपुर गये थे। सोमवार-मंगलवार रात वापस लौटे तो मेनगेट का ताला खोला, ऊपरी मंजिल पर जाने के बाद दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। डायल हंडे्रड मौक पर पहुंची, रात का समय होने पर सुबह जांच शुरु की गई।
चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों के साथ लेपटॉप, घड़ी, कैमरा, चांदी से बना शिवलिंग सहित कीमती सामान चोरी किया था। जांच के दौरान आर्टिफिशल जेवरात घर में बिखरे मिले। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बहादुरगंज क्षेत्र में रातभर आवाजाही बनी रहती है। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध दिखाई दिये है।
लेकिन उन्होने ही वारदात को अंजाम दिया यह कह पाना मुश्किल बना हुआ था। गौरतलब हो कि शहर में लगातार चोरियां होना सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले उर्दूपुरा में आभूषण दुकान से चोरों ने 50 लाख का माल उड़ा दिया था, जिसका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है।