पानी के पाईप से निकली ‘जियो’ की लाईन, पीएचई के अमले ने बनाया पंचनामा

दर्ज कराएंगे एफआईआर

उज्जैन, अग्निपथ। मक्सीरोड पर पंवासा क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) की लाईन को नुकसान पहुंचाए जाने का अनूठा ही मामला सामने आया है। इस क्षेत्र में पानी सप्लाय की लाईन के भीतर से इंटरनेट कंपनी जियो की फाइबर लाईन निकली है। मंगलवार को पीएचई के अधिकारियों ने इसका पंचनामा बनाया। अब कंपनी के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

पंवासा क्षेत्र में पिछले कुछ वक्त से लोगों के घरों तक पर्याप्त दबाव से पानी नहीं पहुंच पा रहा था। पीएचई के अमले को इसकी शिकायत मिली तो पहले पूरी लाईन में लीकेज जांचे गए। एक जगह लीकेज मिला भी लेकिन वह इतना बड़ा नहीं था जिससे पानी का दबाव कम हो जाए।

मंगलवार सुबह पीएचई का अमला इस लीकेज को सुधारने पहुंचा। गड्ढा खोदकर जैसे ही लाईन को चेक किया गया तो अधिकारी-कर्मचारी भी चौंक गए। पाईप लाईन के भीतर ही उन्हें जियो फायबर कंपनी के तार डले हुए मिले। तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

एमआईसी में पीएचई के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को पंचनामा बनाने और कंपनी के खिलाफ उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इंटरनेट कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड ड्रील मशीन के जरिए लाईन बिछाई जाती है। मशीन से लाईन डालने के दौरान इस बात का ध्यान ही नहीं रखा गया कि ड्रील होकर इंटरनेट की लाईन पानी की लाईन में से पास हो गई है।

निजी कॉलोनाइजर ने भी फोड़ी लाईन

बिनोद मिल की चाल के नजदीक एक निजी कॉलोनाइजर के कर्मचारियों ने भी मंगलवार सुबह पीएचई की पाईप लाईन फोड़ दी है। चाल की जमीन फिलहाल कई टुकड़ो में बिक रही है। एक कॉलोनाइजर ने तो यहां विकास कार्य भी शुरू करवा दिए है। बाउंड्रीवॉल बनने की वजह से सुदामा नगर की ओर से चाल तरफ जाने वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। लोगों के विरोध के बाद कॉलोनाइजर ने यहां सीवरेज लाईन डालने के लिए गढ्?ढा खुदवाया, इसी काम के दौरान पीएचई की लाईन भी फोड़ दी।

Next Post

कार-आयशर की भिड़ंत में युवक की मौत, एक घायल

Tue Feb 28 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नागदा-उन्हेल मार्ग पर सोमवार-मंगलवार रात आयशर और कार के बीच भिड़ंत हो गई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हुआ है। कार सवार इंदौर से नागदा की ओर जा रहे थे। आयशर का चालक मौके से भाग निकला था। भैरवगढ़ थाना पुलिस […]