कांग्रेस नेता यादव ने कहा- दर्ज हो प्रकरण, गरीबो की राशि दे बड़े एजेंट
नागदा, अग्निपथ। गुरूवार को सहारा के निवेशक एकजुट होकर कांग्रेस नेता चेतन यादव के साथ रैली के रूप में नारे लगाते हुए थाने पर पहुंचे। यंहां पर निवेशकों ने कहा कि स्थानीय बड़े ऐजेंट जिनके भरोसे हमने पसीने की कमाई सहारा में जमा की वो एजेंट हमारा पैसा लौटाए। नारेबाजी के दौरान करीब 500 आवेदन भी थाना प्रभारी को दिए गए। थाना प्रभारी ने जांच कर पूर्व में दर्ज हुए प्रकरण में नाम दर्ज किए जाने की बात कही। जिसके बाद आंदोलनकारी थाने से लौटे।
नागदा में लंबे समय से सहारा के निवेशकों द्वारा अपनी राशि प्राप्त करने को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहे हैं जिसमें इस बार चेतन यादव के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया गया तथा गुरुवार को किरण टॉकीज चौराहे से एकजुट होकर रैली के रूप में मंडी थाने पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा को निवेशकों के साथ हो धोखाधड़ी को लेकर आवेदन दिया गया । थाना प्रभारी जांच प्रकरण पंजीकृत करने की बात कही है।
सुबह 11 बजे से ही किरण टॉकीज पर सहारा निवेशकों का एकत्रित होने का सिलसिला शुरू हुआ इसके पश्चात दर्जनों निवेशकों ने अपने आप बीती सुनाई । उसके बाद रैली के माध्यम से नारे लगाते हुए कि हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते सहारा के एजेंट हमारा पैसा दो अपनी मांगे पुरजोर तरीके से रखी। सहारा के निवेशकों में कई ऐसे मध्यम परिवार के थे जिनके लाखों रुपए इन एजेंटों द्वारा सहारा के नाम पर लिए गए हैं साथ ही विकलांग निवेशक द्वारा भी अपनी लड़ाई लडऩे हेतु रैली में भाग लिया।