मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 25 से अधिक मजदूर घायल

घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल

धार, अग्निपथ। जिले के मांडू में गाड़ी दरवाजा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मांडू और नालछा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे में दो बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। मजदूर नीलकंठेश्वर से बगड़ी मजदूरी करने जा रहे थे। तभी मांडू के गाड़ी दरवाजा क्षेत्र में घुमावदार मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

जानकारी के अनुसार पीकअप वाहन में करीब 50 से अधिक मजदूर सवार थे, सभी मजदूर मांडू के नीलकंठेश्वर से बगड़ी जा रहे थे मजदूरी करने जा रहे थे, रास्ते में गाडी दरवाजा क्षेत्र में घुमावदार रोड पर पीकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हादसे के घायलों को मांडू और नालछा के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भिजवाया जहां से गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल में रैफर किया गया है जहां सभी का उपचार जारी है।

घायलों में अधिकांश बच्चे

वाहन में क्षमता से अधिक मजदूरों से भरी हुई थी इन मजदूरों में बाल मजदूरी भी देखने को मिली है। घटना में गंभीर घायलों में संगीता पिता करण 15 वर्ष, अनु पिता करन 12 वर्ष, जागृति गोविंद 16, बबली, पप्पू 10, सविता कमल 3, अनीता राजेश 15, रंगू करंन 13, सुनीता मुकेश 11, रूपा संतोष 17, काली संतोष 15, सचिन संतोष 12, लक्ष्मी मुकेश 10, छोटी मोतीलाल 10, अंजली मुकेश 16, भागीरथ मुकेश 12, जया गोविंद 12, अर्जुन मांगीलाल 12 शामिल है। वहीं पपीता चुन्नीलाल 18 सपना धन सिंह 18 राधा संतोष 40 रंजू मानसिंह 35 भूरी भेरूसिंह 35 अंजलि मुकेश 16 सुकमा रामलाल 60 वर्ष भी घायल हुए हैं।

Next Post

दो एक्टिवा सवारों से साढ़े 16 लाख की स्मैक जब्त

Sun Mar 5 , 2023
बड़ौद से मदकोटा होते हुए उज्जैन ले जा रहे थे अवैध मादक पदार्थ आगर मालवा, अग्निपथ। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में पुलिस को बडी सफलता मिली हैं। मुखबीर की सुचना पर पुलिस ने उज्जैन के दो आरोपितों से साढ़े […]

Breaking News