आगर रोड पर भीषण सड़क़ हादसा, तीन की मौत

पहले बस से टकराई फिर कंटेनर की चपेट में आई कार

उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड के निर्माणाधीन फोरलेन पर रविवार की दोपहर भीषण सडक़ हादसा हो गया है। निपानिया गोयल गांव के नजदीक उज्जैन शहर की ओर से जा रही एक कार सामने से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गई। कार में 6 लोग सवार थे, इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। शेष तीन की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

निपानिया गोयल गांव के पास यह हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ है। इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी अपने एक साथी की शादी में शामिल होने के लिए सोयत कलां जाने के लिए निकले थे। निपानिया गोयल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने इनकी कार को टक्कर मारी। बस की टक्कर से कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ के दूसरी तरफ चली गई।

एकाएक सामने आई कार को आगर की ओर से आ रहे एक कंटेनर का चालक देखकर संभल पाता इससे पहले ही कार कंटेनर की चपेट में आ गई। दुर्घटना के तत्काल बाद कार में सवार सभी 6 युवकों को हाइवें एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पहुचंने से पहले ही तीन युवक दम तोड़ चुके थे। शेष तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान श्रवण उम्र 35 वर्ष निवासी हरदा, विराट उम्र 24 वर्ष निवासी हरदा और विनायक कामले उम्र 25 वर्ष निवासी इंदौर के रूप में की गई है। इसके अलावा हरदा के कमलेश सिंह उम्र 26 वर्ष और रामलाल पिता गोविंद राजपूत उम्र 26 वर्ष के अलावा इंदौर निवासी अप्पा पांडू उम्र 30 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से भी दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। घट्टिया पुलिस ने आरोपी बस व कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रोड बना, डिवाईडर नहीं

आगर रोड़ पर जेथल से घोंसला के बीच फोरलेन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है लेकिन सडक़ पर कई जगहों पर रोड़ डिवाईडर अभी नहीं बन सका है। अधूरा निर्माण होने की वजह से सडक़ की दोनों ही पट्टियों में वाहनों का आवागमन बेतरतीब बना हुआ है। ताजा मामले में भी यहीं हुआ, उज्जैन की ओर से जाने वाली कार भी अनियंत्रित होकर आगर की तरफ से आने वाले वाहनों वाली लेन में चली गई थी, यदि मौके पर डिवाईडर बना होता तो हादसा इतना गंभीर नहीं होता।

Next Post

गार्ड को धमकाकर सील हुए मकान से बदमाश भर ले गए पॉलीथिन

Sun Mar 5 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के अमले ने शनिवार को दौलतगंज और सखीपुरा इलाके के दो मकानों से लगभग 28 टन अमानक पॉलिथीन जब्त किए जाने की कार्यवाही के बाद शनिवार देर रात एक ओर घटनाक्रम हो गया। नगर निगम की टीम ने सूरज नगर में जिस मकान को सील किया […]