नगरनिगम कॉलोनी के दबंग रहवासियों ने चढ़ाव तुड़वाया, मंदिर बनवाने की फिराक में
उज्जैन, अग्निपथ। सेठी नगर की पास स्थित नगरनिगम कॉलोनी के दबंग रहवासियों ने आखिरकार शिकायत कर वृद्ध और असहाय मां बेटी के घर का चढ़ाव तुड़वा दिया। कॉलोनी में एक मंदिर और विकसित करने के उद्देश्य से इस चढ़ाव को तुड़वाया गया है। जबकि यहां से आने जाने का कोई भी रास्ता नहीं है और ना ही यह चढ़ाव किसी प्रकार के आवागमन में बाधा पहुंचा रहा था। कुल मिलाकर यहां पर मंदिर बनवाने और इसके लिये चंदा नहीं देने के कारण कतिपय दबंग रहवासियों ने नगरनिगम के साथ मिलकर वृद्ध और असहाय मां बेटी का चढ़ाव तुड़वा कर उनको दूसरी मंजिल के घर में कैद करवा दिया है।
नगरनिगम कॉलोनी में सुनीता सेठ का दो मंजिला मकान बना हुआ है। इनके मकान के बगल में एक छोटी सी बची हुई जगह पर इनका दूसरी मंजिल पर जाने के लिये चढ़ाव बना हुआ था। बची हुई जगह का किसी भी प्रकार का कोई उपयोग नहीं है और ना ही यहां से कोई आवागमन के लिये रोड निकली हुई है। लेकिन तीन से चार दिन पहले इसी कॉलोनी के रसूखदार दबंगों द्वारा शिकायत कर इस चढ़ाव को हटवा दिया गया।
मंदिर के कतिपय कॉलोनी वासियों का उद्देश्य यहां पर माताजी का मंदिर स्थापित करने का है। इसके लिये बकायदा चंदा भी कॉलोनी वासियों से लिया जा रहा है। ज्ञात रहे कि पूर्व में ही यहां पर दो मंदिर सामने स्थित बगीचे में स्थित हैं।
सार्वजनिक बोरिंग पर कब्जा करने वालों का खेल
नगरनिगम द्वारा जलप्रदाय के लिये कॉलोनी में ही दो बोरिंग कनेक्शन किये गये हैं। इन सार्वजनिक बोरिंग पर कतिपय लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जो रहवासी इन रसूखदारों को मंदिर के लिये चंदा देता है। उसको तो पानी भरने दिया जाता है। लेकिन जो कॉलोनी वासी चंदा नहीं देता, उसको पानी से महरूम कर दिया जाता है। कालोनी के कतिपय लोगों द्वारा वर्षों से चंदा उगाही का खेल किया जा रहा है। जिसमें आर्थिक हित साधा जा रहा है। कॉलोनी वासी भी मंदिर के नाम पर चंदा दे देते हैं। लेकिन ऐसे कई रहवासी जो चंदा नहीं देते उनकी इस तरह से शिकायत कर उनका नुकसान करवाया जा रहा है।
मां बेटी उपरी मंजिल में कैद
सुनीता सेठ के घर में एक 77 वर्षीय वृद्ध मां भी निवास करती हैं। साथ ही एक भाई जितेन्द्र सेठ भी हैं। चढ़ाव टूट जाने के कारण जितेन्द्र सेठ तो किसी तरह से रस्सी से चढ उतर कर अपने काम पर जा रहे हैं। लेकिन सुनीता और उनकी मां दूसरी मंजिल से नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। चढ़ाव टूट जाने के कारण अब दोनों उपरी मंजिल में कैद होकर रह गये हैं।