परीक्षा देने आ रहे तीन छात्र भी हुए घायल
उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड पर रविवार देर रात और सोमवार सुबह हुई 2 सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, तीन छात्र घायल हो गये। दोनों मामलों में घट्टिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टेंकर और बस जब्त की है।
घट्टिया थाने के सहायक उपनिरीक्षक माधवसिंह लोधी ने बताया कि रविवार-सोमवार रात ग्राम बोरखेड़ी का रहने वाला राजाराम पिता बहादूरसिंह (25) बाइक पर सवार उज्जैन से अपने गांव लौट रहा था।
बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, गैस प्लांट के सामने से गुजरते वक्त र तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और आगे चल रहे टेंकर से जा टकराया। दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिना त के प्रयास किये। रात में ही पहचान होने पर परिजन आ गये थे। शव जिला अस्पताल भेजा गया और सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की शादी हो चुकी थी और वह हम्माली का काम करता था।
छात्रों को बस ने मारी टक्कर
सोमवार सुबह ग्राम जलवा में रहने वाले कक्षा 12 वीं के तीन छात्र संदीप गुजराती, विकास मालवीय और संजय मालवीय परीक्षा होने पर एक ही बाइक पर सवार होकर सराफा स्कूल आ रहे थे। गैस प्लांट के सामने उज्जैन से आ रही बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों छात्र घायल हो गये। एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां संदीप को गंभीर चोट लगना सामने आया। घट्टिया थाना पुलिस के अनुसार बस में बारात सवार थी, जो मंदसौर के समीप श्यामगढ़ जा रही थी। बस को जब्त किया गया है।
तराना में गार्ड पर से निकला ट्रक
बीती रात तराना के रुपाखेड़ी में दो बाइक के बीच हुई टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार व्यक्ति गिर गया। जिसके ऊपर से अज्ञात ट्रक गुजर गया। दुर्घटना की सूचना पर तराना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक व्यक्ति के साथ उसका साथी शेखर घायल हुआ था। जिसने बताया कि मृतक अरविंद शुक्ला (44) अभिलाषा कालोनी उज्जैन है।
दोनों रुपाखेड़ी में गेल इंडिया कार्यालय में सिक्युरिटी गार्ड का काम करते थे। ड्यूटी से घर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। दूसरी बाइक पर सवार बिसनखेड़ी के सिद्धूसिंह और जुनैद सवार थे, जिन्हें घायल होने पर जिला अस्पताल भेजा गया था।