विद्युत शवदाह गृह के चौकीदार से मारपीट

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात चार युवको ने विद्युत शवदाह गृह के चौकीदार से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। युवकों का कहना था कि हमारे हिसाब से शवदाह गृह में शव जलाए जाएगें।

जूना सोमवारिया में रहने वाला राहुल पिता छितुलाल चक्रतीर्थ विद्युत शवदाह गृह पर चौकीदारी का काम करता है। बीती रात नाइट ड्यूटी के दौरान राहुल उर्फ शिकारी, गब्बर और 2 अन्य शवदाह गृह पहुंचे और चौकीदार से कहा कि शमशान हमारा है, हम जैसे चाहेगें, वैसे ही शवदहा गृह में शव जलाने होगें। मना किया तो अच्छा नहीं होगा।

चौकीदार ने विरोध किया तो चारों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। रात में ही चौकीदार ने मामले की शिकायत जीवाजीगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने मामले में मारपीट और धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। चारों सोमवार शाम तक पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए थे।

कवरेज के दौरान पत्रकार पर हमले का प्रयास

उज्जैन, अग्निपथ। तीन बत्ती चौराहा पर त्यौहारों का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार जगदीश परमार पर हमले का प्रयास होना सामने आया है। परमार ने माधवनगर थाने पहुंचकर आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया के पत्रकार जगदीश परमार ने पुलिस को बताया कि उसकी जान को खतरा बना हुआ है। सुबह 11 बजे तीन बत्ती चौराहा पर उसे कुछ लोगों ने कवरेज के दौरान हमले का प्रयास किया, उन्होने कैमरामेन के साथ भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर गाड़ी से आए थे, जिनके पास हथियार हो सकते थे। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया है।

Next Post

निगम की कपिला गौ-शाला महाकाल मंदिर को सौंपने की तैयारी

Mon Mar 6 , 2023
महापौर ने कलेक्टर से मुलाकात कर रखा प्रस्ताव, हर साल हो रहे 50 लाख रूपए खर्च उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम कपिला गौ-शाला को अब महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सौंपने की तैयारी में है। महापौर मुकेश टटवाल का मानना है कि गौ-शाला का प्रबंधन यदि महाकालेश्वर मंदिर समिति अपने हाथ […]