चोरों ने तोड़े 2 पान की दुकानों के ताले

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने सोमवार-मंगलवार रात 2 पान की दुकानों का ताला तोडक़र हजारों रुपयों का सामान और नगदी चोरी कर ली। सुबह चोरी का पता चलने पर मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है। पुलिस को चोरों के फुटेज मिले है। जिसमें तीन युवक दिखाई दे रहे है।

सांवेर रोड पर मत्स्य विभाग के पास पान की दुकान का संचालन करने वाला हरेन्द्र ठाकुर मंगलवार सुबह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए सिगरेट-पाउच के पैकेट और गल्ले में रखे करीब 10 हजार रुपये चोरी कर लिये थे। करीब 80 हजार का सामान चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस जांच के लिये पहुंची तो सामने आया कि चोरों ने पान की दुकान के साथ ही सामने दीनदयाल का पलेक्स में यश मेहर की दुकान का भी ताला तोड़ा है। यहां से भी चोरों ने सिगरेट-पाउच के पैकेट और 2 हजार रुपये नगद चोरी किये है। का पलेक्स में ही राज राजेश्वरी जनरल स्टोर पर भी चोरों ने धावा बोला था, लेकिन वारदात में सफल नहीं हो पाये।

मामला दो थानों का होने पर नानाखेड़ा के साथ नीलगंगा पुलिस ने चोरों का सुराग तलाशने के लिये सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें तीन बदमाश दिखाई दिये है। वारदात रात 3 बजे के लगभग होना सामने आई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने का प्रयास कर रही है।

छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

उज्जैन, अग्निपथ। कोचिंग पढऩे वाले युवक ने छात्रा को बंधक बना लिया और दुष्कर्म किया। युवक ने कोर्ट मैरिज का झांसा देते हुए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करा लिये थे। छात्रा ने अपने साथ हुई जबरदस्ती की शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिर तार मंगलवार दोपहर जेल भेजा है।

पंवासा में रहने वाली कॉलेज छात्रा शांतिनगर में रहने वाले गौरव जाटवा के साथ क प्युटर कोचिंग जाती है। 23 फरवरी को गौरव ने उसे अपने घर बुलाया और साथ कोचिंग चलने की बात कहीं। छात्रा शांतिनगर पहुंची तो युवक ने उसे बंधक बना लिया और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के बाद कहा कि हमारी कोर्ट मैरिज हो गई है। उसने छात्रा के साथ जबदरस्ती दुष्कर्म किया।

छात्रा उसके चुंगल से छूटकर 2 दिन पहले घर पहुंची और परिजनों को घटनाक्रम बताया। बीती रात परिजन नीलगंगा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर गौरव को रात में गिरफ्तार कर लिया। जिसे दुष्कर्म के आरोप में न्यायालय पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।

Next Post

फसल बीमा के बीमा कंपनी की जेब में पहुंचे 1 अरब 47 करोड़

Tue Mar 7 , 2023
ओले और आंधी के बाद 72 घंटे में किसानों को करना होगा क्लेम उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जिले में सोमवार की शाम हुई बारिश, ओला वृष्टि और आंधी-तूफान की वजह से उपज को हुए नुकसान की जानकारी बीमा कंपनी को 72 घंटे की अवधि में देना होगी। इसका साफ मतलब है […]